Advertisement

राम मंदिर महत्वपूर्ण मुद्दा है, लेकिन अभी ध्यान विकास पर है: राजनाथ

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और सरकार अदालत के बाहर इसे लेकर कोई समझौता होने का स्वागत करेगी, लेकिन फिलहाल वह विकास के एजेंडे पर ध्यान लगाए हुए है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह गृहमंत्री राजनाथ सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और सरकार अदालत के बाहर इसे लेकर कोई समझौता होने का स्वागत करेगी, लेकिन फिलहाल वह विकास के एजेंडे पर ध्यान लगाए हुए है.

बीजेपी सरकार की एक साल की उपलब्धियां बताने के लिए यहां बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में राजनाथ सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं.

Advertisement

सिंह ने कहा, 'सभी मुद्दे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हमें प्राथमिकताएं तय करनी होंगी. अभी, हम विकास के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. जैसा कि आप जानते हैं राम मंदिर मामला अभी अदालत में विचाराधीन है. हमें अदालत के फैसले का इंतजार करना होगा पर दोनों समुदाय इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं और समाधान खोज सकते हैं.'

वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या मोदी सरकार ने राम मंदिर और जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 जैसे बीजेपी के मुद्दों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. गृह मंत्री ने हालांकि, यह स्पष्ट किया कि दशकों पुराने इस विवाद को हल करने के लिए अभी हिन्दू और मुस्लिम समुदायों के बीच कोई वार्ता नहीं चल रही है.

उन्होंने कहा, 'अभी कोई बातचीत नहीं हो रही है. अगर कोई बीच का रास्ता निकलता है तो उससे उत्तम कुछ नहीं है, लेकिन मामला अभी अदालत में विचाराधीन है.'

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इस बयान पर कि राजग सरकार के पास अनुच्छेद 370 जैसे विषयों पर कार्रवाई करने लायक बहुमत नहीं है, गृह मंत्री ने ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, 'अभी अभी तो सरकार बनी है.'

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement