Advertisement

प्याज की कीमतों पर पासवान ने खड़े किए हाथ, बोले-दुनिया भर में बढ़ रहे हैं दाम

केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि दुनिया भर में प्याज की कीमतें बढ़ रही है, इसलिए भारत में भी इसका असर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि प्याज आयात करने के बावजूद इसकी कीमतें कम नहीं हो पा रही है.

रामविलास पासवान (फाइल फोटो) रामविलास पासवान (फाइल फोटो)
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

  • मंत्री बोले- दुनियाभर में बढ़ रही प्याज की कीमत
  • दिल्ली में प्याज 80 रुपये किलो बिक रहा

केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि दुनिया भर में प्याज की कीमतें बढ़ रही है, इसलिए भारत में भी इसका असर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि प्याज आयात करने के बावजूद इसकी कीमतें कम नहीं हो पा रही है. बता दें कि दिल्ली में इस वक्त प्याज 80 रुपये किलो बिक रहा है. रामविलास पासवान ने कहा कि विदेशों से प्याज की नई खेप आने वाली है और उन्हें उम्मीद है कि प्याज के दाम कम होंगे.

Advertisement

मिस्र से जल्द ही 6,090 टन प्याज की खेप आने वाली है, जिसके बाद देश में प्याज के दाम में कमी आ सकती है. प्याज की यह खेप जल्द ही मुंबई के नावा शेवा बंदरगाह पर आ जाएगी जहां से राज्य सरकारें अपनी मांग के अनुरूप प्याज खरीद सकती हैं. सोमवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने बयान में बताया कि विदेश व्यापार करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी MMTC ने मिस्र से 6,090 टन प्याज के आयात का अनुबंध किया है और प्याज की यह खेप जल्द ही आने वाली है.

मानसून सीजन के आखिर में हुई भारी बारिश के कारण प्याज की फसल को नुकसान होने से देश में प्याज के दाम में भारी इजाफा होने के बाद सरकार ने प्याज का आयात करने का फैसला लिया. रामविलास पासवान ने इसी महीने देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाकर इसकी कीमतों को काबू में रखने के मकसद से एक लाख टन प्याज का आयात करने की घोषणा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement