Advertisement

रमन ने इशिता को दिया सरप्राइज गिफ्ट...

छोटे पर्दे की पसंदीदा जोड़ी रमन और इशिता के बीच एक बार फिर से प्यार और रोमांस वापस लौट आया है. आजकल 'ये हैं मोहब्बतें' सीरियल में ये दोनों एक-दूसरे को सरप्राइज करने के बहाने ढूंढते रहते हैं...

दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला पर चल गया है मानसून का जादू और वो काफी रोमांटिक हो गए हैं. स्टार प्लस के इस टीवी शो में जब से इशिता वापस आई हैं तब से भल्ला परिवार काफी बदल सा गया है और यहां पर कुछ पहले जैसा होने लगा है.

जहां एक तरफ शगुन की विदाई के बाद के बाद ही उसका सच सबके सामने आ चुका है तो एक बार फिर से रमन अपनी प्यारी बीवी के प्यार में पागल हो चुके हैं. पिछले एपिसोड में इन दोनों ने अपने-अपने काम को एक्सचेंज कर लिया था और इसी के साथ एक बार फिर से इनके बीच का प्यार जाग उठा.

Advertisement

अब इस वीडियो में देखिए कैसे रमन इशिता को डेट पर ले जाने के लिए मना रहे हैं लेकिन वो हैं कि कपड़े न होने का बहाना देकर उनके साथ जाने के लिए मना किए जा रही हैं. इशिता के बहाने का इलाज भी रमन के पास है और वो उसके लिए एक सरप्राइज गिफ्ट लेकर आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement