Advertisement

जब कंगना रनौत ने निभाया था सीता का किरदार, वायरल हो रही बचपन की फोटो

कंगना की इस फोटो को देखकर बहुत से लोगों को शायद अपने स्कूल प्ले की याद आ जाए जब वो भी तैयार होकर फैंसी कॉम्पटीशन या प्ले में जाया करते थे.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का पुनः प्रसारण शुरू होने के बाद से ही ये शो और इसके किरदार एक बार फिर से चर्चा में हैं. इसी बीच कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी एक ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे देखकर आप बस देखते ही रह जाएंगे. ये तस्वीर के कंगना रनौत के बचपन की जब उन्होंने अपने स्कूल में सीता का किरदार निभाया. रंगोली के इस ट्वीट को काफी रीट्वीट किया जा रहा है और फैन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

तस्वीर को शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा, "रामायण प्रसारित हो रहा है और मैं कंगना के स्कूल की फोटो शेयर कर रही हूं जब उसने रामायण के प्ले में हिस्सा लिया था. मेकअप, कॉस्ट्यूम और डायरेक्शन कंगना का था. वह मुश्किल से 15 साल की थी और इस तरह तैयार होने के लिए पापा से बहुत डांट खाया करती थी. हालांकि उसने कभी भी इस सब की फिक्र नहीं की." कंगना ने लाल साड़ी पहनी हुई है और थोड़ी बहुत ज्वैलरी भी पहन रखी है.

कंगना की इस फोटो को देखकर बहुत से लोगों को शायद अपने स्कूल प्ले की याद आ जाए जब वो भी तैयार होकर फैंसी कॉम्पटीशन या प्ले में जाया करते थे. बात करें इस तस्वीर की तो कंगना के पास ही एक और लड़की खड़ी है जिसने राम का लुक लिया हुआ है. ये लड़की कंगना से थोड़ी लंबी है. नीचे एक छोटा बच्चा बैठा हुआ है जिसने हनुमान का लुक लेने के लिए बंदर का मास्क लगाया हुआ है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "मां सीता बहुत क्यूट लग रही हैं."

Advertisement

आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से

अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!

ऐसे थे यूजर्स के कमेंट

एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "तब तक शायद किसी ने भी ये इमैजिन नहीं किया होगा कि ये लड़की एक दिन हिंदी सिनेमा की सबसे टैलेंटेड और वर्सैटाइल एक्ट्रेस बनेगी. तस्वीर पर तमाम लोगों ने कंगना को क्यूट सीता मां कहा है तो कई ने जय श्री राम लिखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement