Advertisement

रामायण: रावण ने पढ़ा शिव तांडव स्तोत्र, फैंस बोले यही हैं दुनिया के पहले रैपर

अब ट्विटर पर रावण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स उन्हें दुनिया का पहले रैपर बता रहे हैं. ये वीडियो उस एपिसोड का है, जिसमें रावण, भगवान शिव की आराधना करता है और शिव तांडव स्तोत्र करते दिखे.

रावण रावण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

टीवी पर दोबारा वापसी कर के रामानंद सागर का पॉपुलर शो रामायण अब अपने अगले अध्याय में जाने के लिए तैयार है. अयोध्या के राजकुमार राम की कहानी पहले ही तरह इस बार भी दर्शकों को खूब पसंद आई. किरदारों की खूब चर्चा हुई और राम और रावण का युद्ध ने जनता का दिल जीत लिया. ऐसे में शो के सीन्स और किरदारों को लेकर बढ़िया मीम और जोक भी बने.

Advertisement

वायरल हुआ रावण का शिव तांडव स्तोत्र

अब ट्विटर पर रावण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स उन्हें दुनिया का पहले रैपर बता रहे हैं. ये वीडियो उस एपिसोड का है, जिसमें रावण, भगवान शिव की आराधना करता है और शिव तांडव स्तोत्र पढ़ते नजर आ रहे है. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया के पहले रैपर का जन्म 7500 ईसा पूर्व में हुआ था.'

ये वीडियो काफी फनी है और इसे अलग-अलग यूजर्स शेयर कर रहे हैं. बता दें कि रामायण रीटेलीकास्ट की वजह से पॉपुलर कल्चर का अहम हिस्सा बन गया है. इस सीरियल में काम करने वाले एक्टर्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और रोजमर्रा की बातों से शो के सीन्स और किरदारों को भी जोड़ रहे हैं.

लड्डू खाते हुए तारा सुतारिया का थ्रौबैक वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

Advertisement

संजीदा ने बिना बताए खत्म किया आमिर संग रिश्ता, चली गई थीं मां के घर!

सीरियल रामायण में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, अरविन्द त्रिवेदी, सुनील लहरी, दारा सिंह संग कई अन्य बढ़िया एक्टर्स ने काम किया था. इस पौराणिक शो ने ने 80 के दशक में लोगों पर गहरी छाप छोड़ी थी और अब नई पीढ़ी के बीच भी एक खास जगह बना ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement