Advertisement

ऐसे शूट हुआ था सुग्रीव-रावण का युद्ध सीन, पर्दे के पीछे की कहानी है दिलचस्प

सुनील लहरी ने बताया- आपने सुग्रीव और रावण का मल्ल युद्ध भी देखा होगा. इस मल्ल युद्ध में कुछ डुप्लिकेट भी यूज किए गए थे और कुछ हमारे सुग्रीव और रावण भी थे उस शॉट में.

रावण के किरदार में अरविंद त्रिवेदी रावण के किरदार में अरविंद त्रिवेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने एक बार फिर से शो कुछ अनकहे किस्से साझा किए हैं. सुनील लहरी ने इस बार रावण और सुग्रीव के कुछ सीन्स के बारे में खुलासा किया है और बताया है कि वो सीन किस तरह से वास्तव में शूट किए गए थे.

सुनील लहरी ने बताया, "आपने नोटिस किया होगा कि रावण का मुकुट और मंदोदरी की बाली एक साथ गिरती है. राम जी जब तीर मारते हैं तो रावण के मुकुट और मंदोदरी की बाली को काले धागे से बांध दिया गया था. तीर लगने के बाद उन धागों को खींचा गया था जिससे वो गिर गए थे. इस तरह ये इफैक्ट डाला गया था."

Advertisement

सुनील लहरी ने बताया, "आपने सुग्रीव और रावण का मल्ल युद्ध भी देखा होगा. इस मल्ल युद्ध में कुछ डुप्लिकेट भी यूज किए गए थे और कुछ हमारे सुग्रीव और रावण भी थे उस शॉट में. क्लोज अप में वो खुद थे और लॉन्ग शॉट में डुप्लिकेट्स ने काम किया था. जहां एक्शन सीन थे वहां भी उन्होंने काम किया था."

सुशांत को ऑफर हुई थीं भंसाली की 3 बड़ी फिल्में, मूवी क्रिटिक का खुलासा

सुशांत की बहन ने बेटे से कहा- 'मामू नहीं रहे', ऐसा था बच्चे का रिएक्शन

उन्होंने बताया, "किस्मत से सुग्रीव और बाली की लड़ाई में हमने जो डुप्लिकेट यूज किए थे हमें वही डुप्लिकेट मिल गया था तो हमें आसान हो गया था." सुनील ने अंगद के रावण के आगे बड़ा सा सिंघासन बनाकर बैठने वाले सीन का सीक्रेट भी बताया. सुनील ने कहा, "ये सीन भी उसी तरह शूट किया गया था जिस तरह हनुमान जी की लंबी पूछ करने वाला सीन किया गया था." क्रोमा से हुई थी शूटिंग

"अंगद के सिंहासन के लिए एक बड़ा सा सेट भी लगाया गया था जिससे लगे कि ये पूंछ को राउंड-राउंड करके लगाया गया है. उसे क्रोमा से कवर कर दिया गया था और फिर धीरे-धीरे क्रोमा से ऊपर उठाया गया था. वो इफैक्ट इस तरह निकल कर आया कि पूंछ बढ़ते-बढ़ते उन्हें ऊपर ले जा रही है."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement