Advertisement

जब अरुण गोविल की चुप्पी पर पत्नी ने उठाए सवाल, पूछा- क्या मुझसे जबरदस्ती शादी की है

टीवी पर शांत दिखने वाले राम यानी अरुण गोव‍िल असल जिंदगी में कैसे हैं इस बात का जिक्र उनकी पत्नी ने एक शो में किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे अरुण ने अपनी खामोशी से उन्हें सबकुछ समझा दिया था.

अरुण गोव‍िल अरुण गोव‍िल
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

रामायण में राम के किरदार से मशहूर अरुण गोव‍िल पर्दे पर बेहद शांत नजर आते हैं. टीवी पर शांत दिखने वाले ये राम असल जिंदगी में भी शांत स्वभाव के हैं. एक शो के दौरान उनकी पत्नी श्रीलेखा गोव‍िल ने इसका जिक्र किया था. उन्होंने बताया कि कैसे अरुण ने अपनी खामोशी से उन्हें सबकुछ समझा दिया था.

एक शो के दौरान अरुण की पत्नी श्रीलेखा ने बताया- 'अरुण कुछ बोलते नहीं थे, तो एक दिन मैंने पूछा कि क्या आपने मुझसे जबरदस्ती शादी की है. आप कुछ बोलते ही नहीं हैं. दूसरे दिन अरुण ने उन्हें एक कार्ड दिया. उसमें वाटरफॉल बना हुआ था और लिखा था- अगर तुम मेरी खामोशी को नहीं समझ सकती तो मुझे कैसे समझोगी. उस दिन के बाद से मैं उनकी भावनाओं को समझ गई.' उस दिन के बाद से श्रीलेखा ने अरुण के शांत स्वभाव पर कभी सवाल नहीं उठाया.

Advertisement

एक्टर इरफान खान को हुआ कोलन इंफेक्शन, ICU में चल रहा इलाज

लॉकडाउन के बीच किचन में खाने की तैयारी करती दिखीं कटरीना, वीडियो वायरल

अरुण से जुड़ा है एक इमोशनल किस्सा

श्रीलेखा ने एक इमोशनल किस्से का भी जिक्र किया था. वे कहती हैं- 'एक बच्चे के पिता की मौत हो गई. वह बच्चा चौथी क्लास का था. पिता की मौत पर वह रो ही नहीं रहा था, जबकि उसे रोना चाहिए था. जब लोगों ने उसे पूछा कि तुम रो क्यों नहीं रहे हो, तो बच्चे ने कहा- इसमें रोना क्या है, अमल के पापा (अरुण गोव‍िल) को बोलकर वापस अपने पापा को बुला लूंगा.'

बात करें रामायण की तो 1987 में आया रामानंद सागर का ये सीरियल अरुण गोव‍िल समेत सभी स्टार्स के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ था. शो के सभी किरदारों को लोग उनके असली नाम से नहीं बल्क‍ि रामायण में उनके कैरेक्टर्स से जानने लगे थे. अरुण गोव‍िल भी रामायण के चलते घर घर में राम के नाम से पॉपुलर हुए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement