Advertisement

रामायण: टीवी के लक्ष्मण को पहले मिला था शत्रुघ्न का रोल, फिर ऐसे पलटी किस्मत

कहते हैं कि किस्मत कभी-कभी बहुत बड़ी चीज होती है. सुनील को लक्ष्मण का किरदार मिलने में किस्मत और इत्तेफाकों का बड़ा अहम रोल रहा है.

सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

छोटे पर्दे पर इतिहास रच चुका टीवी शो रामायण एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है. शो की स्टार कास्ट पिछले दिनों द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची थी. इस शो पर ढेरों मजेदार बातें हुईं, साथ ही कई राज भी खुले. रामायण में लक्ष्मण का किरदार कर चुके सुनील लहरी ने इस शो पर कपिल के साथ बातचीत में बताया कि कैसे उन्हें ये रोल मिला था. सुनील ने बताया कि किस तरह वो इस किरदार को करने के लिए इंट्रेस्टेड नहीं थे लेकिन कई बार किस्मत आपके लिए फैसले लेती है.

Advertisement

"सुनील लहरी ने बताया कि मैं भी अरुण जी और दीपिका जी की तरह विक्रम बेताल और दादा दादी की कहानियां टीवी शो में काम कर चुका था. मुझे रामायण टीवी शो के बारे में बताया गया और कहा गया कि ऑडीशन दे दो. मैं इस शो को लेकर खास इंट्रेस्टेड नहीं था लेकिन लोगों ने फोर्स किया तो मैंने इंटरव्यू दिया और मेरा सलेक्शन हो गया. लेकिन मेरा सिलेक्शन शत्रुघ्न के लिए किया गया था. लक्ष्मण का किरदार मुझे नहीं मिला था. लक्ष्मण के लिए शशि पुरी जी को फाइनल किया गया था."

"न जाने क्या हुआ कि शशि पुरी जी ने वो रोल करने से मना कर दिया. कहते हैं कि किस्मत कभी-कभी बहुत बड़ी चीज होती है. मैंने एक जगह से रोड क्रॉस किया तो सागर साहब वहां से निकले. उन्होंने गाड़ी रोकी और पूछा कि क्या कर रहा है? मैंने कहा शूटिंग चल रही है. उन्होंने मुझसे ऑफिस चलने को कहा और मैंने कहा कि शूट कर रहा हूं फिर आता हूं. मैं बाद में जाना भूल गया. उन दिनों मोबाइल फोन नहीं होते थे तो लोग लैंडलाइन चलाते थे. मेरे पास लैंडलाइन भी नहीं था तो सागर साहब ने किसी को भेज कर मुझे बुलवाया."

Advertisement

2 बेटियों की मां हैं TV की सीता, जानें कैसी है 'राम' अरुण की फैमिली लाइफ

इतना बदल गई हैं रामायण की सीता, देखें सालों बाद उनका बदला हुआ लुक

शशि पुरी से कह दी थी सारी बात

सुनील लहरी ने बताया कि उन्होंने मुझसे कहा कि मैं लक्ष्मण का किरदार करूं. मैंने कहा कि वो तो कोई और कर रहा है ना? उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि तुम लक्ष्मण प्ले करो. मैंने बाहर आकर शशि पुरी को फोन किया और कहा कि देखो वो लोग मुझे लक्ष्मण का किरदार ऑफर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देखो मैं तो वो किरदार करने वाला हूं नहीं. तो इससे पहले कि वो किसी और को फाइनल करें बेहतर ये है कि तुम उसे ओके कर दो. तब मैंने इस रोल के लिए हां कहा और बाकी जो है वो इतिहास है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement