Advertisement

अब रामदेव ने बोला शाहरुख पर हमला, कहा- पद्मश्री अवार्ड और इनामी रकम लौटाएं किंग खान

योग गुरु रामदेव ने देश में बढ़ रही असहिष्णुता के मामले में शाहरुख खान के बयान के बाद उनपर निशाना साधा है. रामदेव ने कहा कि शाहरुख खान को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने के बाद हुई सारी कमाई लौटा देनी चाहिए.

योग गुरु रामदेव की फाइल फोटो योग गुरु रामदेव की फाइल फोटो
शश‍ि भूषण
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

योग गुरु रामदेव ने देश में बढ़ रही असहिष्णुता के मामले में शाहरुख खान के बयान के बाद उनपर निशाना साधा है. रामदेव ने कहा कि शाहरुख खान को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने के बाद हुई सारी कमाई लौटा देनी चाहिए.

रामदेव ने शाहरुख के बयान को हवाबाजी करार देते हुए कहा कि अगर शाहरुख को वाकई विरोध करना है तो उन्हें पद्मश्री सम्मान के बाद कमाई सारी रकम की एक लिस्ट बनानी चाहिए और उसे प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे देना चाहिए.

Advertisement

क्या था शाहरुख का बयान
दरअसल, शाहरुख खान ने अपने 50वें जन्मदिन पर देश में असहिष्णुता के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही थी. उन्होंने पुरस्कार लौटाने वालों को साहसी बताते हुए कहा था कि प्रतीकात्मक रूप से वह भी अपना पुरस्कार लौटाने में हिचकेंगे नहीं. उनके इसी बयान के बाद सियासी गलियारे में हंगामा मचा है. बीजेपी के नेताओं ने उनपर चौतरफा हमला बोल दिया. हालांकि, इसके बाद अनुपम खेर उनके बचाव में उतरे और उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि बीजेपी के कुछ नेताओं पर लगाम लगाने की जरूरत है. उन्होंने शाहरुख को देश का आदर्श भी करार दिया.

रामदेव ने साहित्यकारों पर भी बोला हमला
मोरहाबादी में अपने शिविर के दूसरे दिन रामदेव ने पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग पुरस्कार के सामान के साथ पुरस्कार की राशि भी देश को दान कर दें. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोगों को किसी दल के सहयोग से ही पुरस्कार मिला है. खुशामद से मिले पुरस्कार के बाद वे संबंधित दल को खुश करने के लिए ही ऐसा कदम उठा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement