Advertisement

रामदेव बोले- बॉलीवुड कदाचार का सबसे बड़ा अड्डा, बीजेपी से पूछो कब बनेगा राम मंदिर

राहुल गांधी को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि सबको मेहनत करनी चाहिए और जो मेहनत करता है उसको मेहनत का फल तो मिलता है. 2019 में मोदी बनाम राहुल पर रामदेव का कहना मैं समाधी में हूं.

योग गुरु बाबा रामदेव (फाइल फोटो: पीटीआई) योग गुरु बाबा रामदेव (फाइल फोटो: पीटीआई)
विवेक पाठक/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और अभिनेता नाना पाटेकर विवाद को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव का कहना है कि बॉलीवुड कदाचार का सबसे बड़ा अड्डा है. इसके लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है, लिहाजा समूचे समाज और देश को सामूहिक जिम्मेदारी के साथ नेशनल कैरेक्ट बिल्ड अप करने की आवश्यकता है.

इन दिनों सुर्खियों में रहे तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद को लेकर बाबा रामदेव ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि इसके लिए वे एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं मानते. उन्होंने कहा कि घर-परिवार से लेकर सारे समाज और देश को सामुहिक जिम्मेदारी के साथ एक नेशनल करैक्टर बिल्ड अप करना पड़ेगा. बाबा रामदेव ने कहा सारी दुनिया ने हमसे (भारत से) सीखा है. लेकिन कहीं न कहीं फिल्म व सीरियल में हमें धरातल पर नैतिकता का मापदंड तो रखना पड़ेगा.

Advertisement

रामदेव ने कहा इस मामले में कौन सच्चा कौन झूठा है यह जांच के जरिए वक्त आने पर पता चलेगा. लेकिन सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कदाचार चारों तरफ पैर पसारे हुए है. समाज के हर क्षेत्र चाहे धार्मिक स्थल, राजनीति हो या बॉलीवुड हर जगह. उन्होंने आगे कहा कि बॉलीवुड तो इस कदाचार का सबसे बड़ा अड्डा है.

राम जन्मभूमि के मुद्दे पर बाबा रामदेव ने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है इसलिए इसपर राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि हम राम जैसा चरित्र देखना चाहते हैं. यह बीजेपी, वीएचपी और आरएसएस से पूछना चाहिए कि राम मंदिर कब बनेगा.

महंगाई के मुद्दे पर बाबा रामदेव ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि जहां तक हो सके पैदल चलना चाहिए. यदि नजदीक जाना हो तो साइकिल से जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीब आदमी को सरकार पर ही निर्भर रहना पड़ेगा. सरकार ने कुछ कम किया था फिर बढ़ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement