Advertisement

सच साबित हुआ सोशल मीडिया का जोक, बाबा रामदेव लाएंगे देसी मैगी

मैगी पर बैन लगने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक जोक बहुत तेजी से चल रहा था. इस जोक में पतंजलि की मैगी का विज्ञापन था. मजाकिया अंदाज में फोटोशॉप पर बनाई यह तस्वीर अब सच साबित होने वाली है. बाबा रामदेव ने मैगी की जगह देसी नूडल्स लाने की बात कही है.

स्वामी रामदेव (फाइल फोटो) स्वामी रामदेव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • हरिद्वार,
  • 07 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:24 AM IST

मैगी पर बैन लगने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक जोक बहुत तेजी से चल रहा था. इस जोक में पतंजलि की मैगी का विज्ञापन था. मजाकिया अंदाज में फोटोशॉप पर बनाई यह तस्वीर अब सच साबित होने वाली है. बाबा रामदेव ने मैगी की जगह देसी नूडल्स लाने की बात कही है.

योगगुरु ने कहा कि पतंजलि नूडल्स में जरूरत से ज्यादा मैदा नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'बच्चों को उनका स्वाद, उनकी पसंद मैं वापस लौटाऊंगा.' इसी के साथ रामदेव ने जानकारी दी कि उनके नूडल्स में किसी भी तरह के हानिकारक तत्व नहीं होंगे. उन्होंने मैगी की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि हमें ऐसी कंपनी नहीं चाहिए, जो जहर मुहैया करवाती हो.

Advertisement

रामदेव ने अपने उत्पादों में नूडल्स के अलावा बच्चों के मनपसंद बॉर्नवीटा, हॉर्लिक्स की तर्ज पर पावरविटा लाने की बात कही. उन्होंने स्वदेशी विचार पर जोर देते हुए पतंजलि के उत्पादों को इस्तेमाल करने की सलाह दी, साथ ही कहा कि हमें विदेशी वस्तुओं से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों पर यकीन करना चाहिए.

 

मैगी पर देशभर में बैन के बाद बाबा रामदेव के पतंजलि योग पीठ द्वारा निर्मित मैगी की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल होने के बाद बाबा रामदेव ने इसे फर्जी करार दिया है. अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बाबा रामदेव ने बताया कि उनका पतंजलि ट्रस्ट किसी भी प्रकार का नूडल्स और मैगी जैसा प्रॉडक्ट नहीं बनाता. रामदेव के अनुसार यह तस्वीर उनके पतंजलि द्वारा निर्मित नमकीन बिस्किट की है, जिस पर फोटोशॉप से शरारत की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement