Advertisement

जेम्स बॉन्ड फिल्म में रोल निभाने से पहले एक्टर ने रखी शर्त, 'कट्टरपंथी आतंकी का रोल नहीं करूंगा'

रामी मलेक किसी आतंकवादी का किरदार नहीं करना चाहते जो धर्म के नाम पर या किसी विचारधारा के चलते आतंक के रास्ते पर पहुंचा हो. गौरतलब है कि क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म द डार्क नाइट में भी जोकर का किरदार एक ऐसा ही आतंकी था जिसकी कोई विचारधारा नहीं थी

रामी मलेक रामी मलेक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

मशहूर रॉक बैंड आर्टिस्ट फ्रेडी मरक्यूरी का किरदार निभाकर ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले एक्टर रामी मलेक चर्चा में हैं. वे जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की फिल्म में मेन विलेन का रोल निभाने जा रहे हैं. जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की फिल्मों में मेन विलेन भी हाई प्रोफाइल रहे हैं. इंटरनेशनल आतंकवादियों से लेकर अंतराष्ट्रीय ड्रग माफिया इन फिल्मों में विलेन के तौर पर देखे जाते रहे हैं. हालांकि बॉन्ड सीरीज़ की 25 वीं फिल्म में एंट्री से पहले ही रामी साफ कर चुके हैं कि वे इस फिल्म में ना तो धार्मिक रूढ़िवादी का किरदार निभाएंगे और ना ही अरबी बोलने वाले किसी आतंकवादी की भूमिका में होंगे.

Advertisement

मलेक मिस्त्र से ताल्लुकात रखते हैं और उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर कैरी जोजी फुकूनागा के साथ बातचीत में इस मसले को साफ किया है. उन्होंने कहा कि वे किसी आतंकवादी का किरदार नहीं करना चाहते जो धर्म के नाम पर या किसी विचारधारा के चलते आतंक के रास्ते पर पहुंचा हो.

गौरतलब है कि क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म द डार्क नाइट में भी जोकर का किरदार एक ऐसा ही आतंकी था जिसकी कोई विचारधारा नहीं थी और जो गोथम शहर में अव्यवस्था और भय का माहौल फैलाना चाहता था. जोकर का ये किरदार इतना डार्क था कि इस फिल्म के बाद एक्टर हीथ लेजर ने आत्महत्या कर ली थी और जोकर के डार्क एलिमेंट्स भी उन्हें इस भयावह कदम के लिए कहीं ना कहीं जिम्मेदार थे. हीथ को मरणोपरांत ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

मलेक ने ये भी कहा कि कैरी का विज़न इस रोल के लिए काफी अलग था और वो किसी धार्मिक कट्टरपंथ से प्रभावित नहीं है. उनका किरदार काफी अलग तरीके का आतंकवादी है. यही कारण है कि मलेक ने इस फिल्म को करने की हामी भरी और वे अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं. रामी ने ये भी कहा कि बॉन्ड विलेन के तौर पर उनकी जिम्मेदारियां काफी बढ़ गई हैं. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल लंदन में चल रही है. इस फिल्म को अगले साल 8 अप्रैल को रिलीज़ करने की तैयारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement