Advertisement

कानपुर से दिल्ली आने के लिए कोविंद का परिवार तैयार, कहा- 2 दिन पहले ही आया था चाचा का फोन

राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद रामनाथ कोविंद को हर तरफ से मुबारकबाद दी जी रही हैं. एक तरफ जहां एनडीए खेमा कोविंद की जीत का मश्न मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ रामनाथ कोविंद का परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. इतना ही नहीं कोविंद के गांव में होली-दीवाली एक साथ मनाई गई.

रामनाथ कोविंद के गांव में जश्न रामनाथ कोविंद के गांव में जश्न
जावेद अख़्तर
  • कानपुर,
  • 20 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद रामनाथ कोविंद को हर तरफ से मुबारकबाद दी जी रही हैं. एक तरफ जहां एनडीए खेमा कोविंद की जीत का मश्न मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ रामनाथ कोविंद का परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. इतना ही नहीं कोविंद के गांव में होली-दीवाली एक साथ मनाई गई.

कानपुर देहात के झींझक गांव में रामनाथ कोविंद के घर पर घी के दीये जलाए गए. पूरे गांव जश्न में सराबोर हो उठा, हर तरफ मिठाइयां बांटी गईं. इतना ही नहीं गांववाले अबीर और गुलाल उड़ाते दिखे.

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में उनका परिवार भी शामिल होगा. जिसके लिए परिवार के लोगों ने तैयारी भी कर ली है. परिवारवालों ने बताया कि उन्होंने समारोह में शामिल होने के लिए कपड़ों की खरीददारी कर ली है.

इतना ही नहीं दिल्ली आने के लिए परिवार वालों के टिकट भी बुक हो गए हैं. कानपुर से कोविंद का परिवार 23 जुलाई शताब्दी ट्रेन से दिल्ली आएंगे. रामनाथ कोविंद के परिजनों ने बताया कि कोविंद ने 18 जुलाई को फोन करके पूरे परिवार को दिल्ली आने का न्योता दिया था.

कोविंद की भतीजी ने बताया 'हमें उम्मीद थी कि चाचा जी चुनाव जीतेंगे और आज जब चुनाव परिणाम आ गए हैं और चाचा जी देश की सबसे बड़ी कुर्सी के लिए चुन लिए गए हैं तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है.''

Advertisement

उन्होंने बताया कि हमारे घर के बाहर टेंट लगा हुआ है और मिठाइयां बन रही हैं. रात में जश्न के लिए आतिशबाजी का इंतजाम है. उन्होंने बताया आज हमारे घर में दीवाली और होली एक साथ मनाई जा रही है.

वहीं कानपुर में कल्याणपुर के महर्षि दयानंद विहार में भी खुशी का माहौल है. यहां भी रामनाथ कोविंद के पड़ोसी चुनाव जीतने की खुशी में पटाखे फोड़ रहे हैं और अबीर गुलाल उड़ा रहे हैं. कोविंद कानपुर के कल्याणपुर में करीब चार महीने पहले आये थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement