Advertisement

कोविंद के शपथ लेते ही संसद के सेंट्रल हॉल में गूंजे 'जय श्री राम' के नारे

रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. जस्टिस खेहर ने उन्हें शपथ दिलवाई. शपथ ग्रहण के दौरान कई बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए.

कोविंद की शपथ के दौरान लगे नारे कोविंद की शपथ के दौरान लगे नारे
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. जस्टिस खेहर ने उन्हें शपथ दिलवाई. शपथ ग्रहण के दौरान कई बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए. ये नारे रामनाथ कोविंद के शपथ लेते ही लगाए गए हैं. हालांकि अभी ये पता नहीं लगा है कि ये नारे किसने लगाए हैं. गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैकग्राउंड से हैं.

Advertisement

सर्वोच्च पदों पर RSS के स्वयंसेवक

रामनाथ कोविंद अब देश के राष्ट्रपति बन चुके हैं. वहीं आंकड़ों पर गौर करें तो वेंकैया नायडू का उपराष्ट्रपति बनना भी तय नजर आ रहा है. इसलिए जब नायडू चुनाव में जीत के बाद उपराष्ट्रपति पद का कामकाज संभालेंगे तो देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तीनों पदों पर संघ के स्वयंसेवक विराजमान होंगे. 

देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविदं ने राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. चीफ जस्टिस खेहर ने उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में राष्ट्रपति कोविंद ने शपथ लेने के बाद रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे भारत के राष्ट्रपति का दायित्व सौंपने के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मैं पूरी विनम्रता के साथ इस पद को ग्रहण करता हूं. सेंट्रल हॉल में आकर पुरानी यादें ताजा हुई, सांसद के तौर पर यहां पर कई मुद्दों पर चर्चा की है. मैं मिट्टी के घर में पला बढ़ा हूं, मेरी ये यात्रा काफी लंबी रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement