Advertisement

शादी के बाद भी युवती के पीछे लगा था शख्स, कुएं में मिली लाश

घटना के दौरान हरवंश के साथ उसका दोस्त जगतपाल भी वहां मौजूद था. इसीलिए आरोपियों ने उसको भी कुएं में फेंक दिया. घटना के बाद मृतक हरवंश के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देते हुए युवती के चार परिजनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने छानबीन कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

  • डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी
  • प्रेम प्रसंग में 2 लोगों की हत्या
रामपुर में दो दोस्तों की हत्या की अनसुलझी गुत्थी को रामपुर पुलिस ने 5 दिन में सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक हरवंश का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था. युवती का विवाह हो जाने के बाद भी हरवंश उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था. इससे युवती के परिजन बेहद खफा हुए. उन्होंने धोखे से हरवंश को बुलाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी इसके अलावा दूसरे युवक जगतपाल को भी कुएं में फेंक दिया.

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हरवंश की मौत गला घुटने और जगतपाल की मौत पानी में डूबने से हुई है. इस संबंध में पुलिस अभी और छानबीन कर रही है. फिलहाल हत्या में शामिल होने के आरोप में चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

युवती का पीछा कर रहा था हरवंश

मृतक हरवंश और जगतपाल रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव में रहते थे. गांव की ही एक युवती से हरवंश का प्रेम प्रसंग था. युवती की शादी के बाद भी हरवंश उसका पीछा नहीं छोड़ता था. युवती के घरवालों ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की और धमकियां भी दी थी. इसके बाद भी हरवंश नहीं माना तो युवती के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को गांव के पास  में ही एक कुएं में डाल दिया.

पढ़ें: घूस लेने के बाद भी बैंक ने नहीं दिया मुद्रा लोन, परेशान कारोबारी ने की खुदकुशी

चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के दौरान हरवंश के साथ उसका दोस्त जगतपाल भी मौजूद था. इसीलिए उसको भी आरोपियों ने कुएं में फेंक दिया. घटना के बाद मृतक हरवंश के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देते हुए युवती के चार परिजनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने छानबीन कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पढ़ें: जामिया गोली कांड: हमलावर ने 10 हजार रुपये में खरीदा था तमंचा

अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अरुण कुमार सिंह ने बताया 25 जनवरी की रात से पटवाई थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव से दो युवक हरवंश और जगत गायब थे. 26 तारीख को गांव की एक लड़की ने कुएं के पास कपड़े देखें तो उसने इसकी सूचना गांववालों को दी.  पुलिस मौके पर पहुंची और कुंए से दोनों की लाश बरामद की.  इस मामले में और लोगों के शामिल होने की आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement