Advertisement

...इस बंद दरवाजे के पीछे है रामपुर रियासत का खजाना, खोलने की हर कोशिश नाकाम

नवाब रजा अली खान की मौत के बाद उनके बड़े बेटे को गद्दी के साथ प्रॉपर्टी भी मिल गई. दूसरे बेटों का यह रास नहीं आया और भाइयों में संपत्ति बंटवारे को लेकर फसाद हो गया. जल्द ही मामला कोर्ट पहुंच गया और अंतत: सुप्रीम कोर्ट ने सभी वारिसों में संपत्ति के बंटवारे का आदेश दिया. अब संपत्ति की पहचान और मूल्यांकन किया जा रहा है.

रामपुर नवाब का किला (फोटो- आजतक) रामपुर नवाब का किला (फोटो- आजतक)
aajtak.in
  • रामपुर,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

  • रामपुर के आखिरी नवाब की संपत्ति होना है बंटवारा
  • नवाब राज अली खान की संपत्ति की हो रही पहचान
  • कई कोशिशों के बाद भी स्ट्रॉन्ग रूम नहीं खुल सका

रामपुर रियासत के आखिरी नवाब रजा अली खान की मौत के पांच दशक से ज्यादा बीत जाने के बाद भी उनकी संपत्ति का बंटवारा नहीं हो पाया है. नवाब रजा की संपत्ति उनके 16 वारिसों में बंटनी है और इस बीच लंबी कानून लड़ाई के बाद रियासत का असली खजाना भी खुलने वाला है. नवाब के किले में एक स्ट्रॉन्ग रूम है, जिसे खोलने की कोशिश हो रही है. इस स्ट्रॉन्ग रूम में बड़ा खजाना होने का अनुमान है.

Advertisement

नवाब रजा अली खान की मौत 1966 में हुई थी. नवाब की मौत के बाद उनके बड़े बेटे को गद्दी के साथ प्रॉपर्टी भी मिल गई. दूसरे बेटों का यह रास नहीं आया और भाइयों में संपत्ति बंटवारे को लेकर फसाद हो गया. जल्द ही मामला कोर्ट पहुंच गया.

एडवोकेट कमिश्नर अरुण प्रकाश सक्सेना ने आजतक को बताया कि रामपुर के आखिरी नवाब रजा अली खान की प्रॉपर्टी को लेकर उनके बेटों में विवाद होने के बाद 1972 में रामपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केस फाइल किया गया. इसके बाद ये केस हाई कोर्ट में चला और हाई कोर्ट ने यह सूट डिसमिस कर दिया और नवाब अली की प्रॉपर्टी बड़े बेटे मुर्तजा अली के हिस्से चली गई.

इस फैसले को चुनौती दी गई और हाई कोर्ट डिवीजन बेंच में स्पेशल अपील की. हालांकि, डिवीजन बेंच ने भी 2002 में बड़े बेटे मुर्तजा अली के पक्ष में ही आदेश दिया. कोर्ट के आदेश में भी यह दलील वजह बनी कि नवाब के बड़े बेटे ही नवाब बनते आए हैं, ऐसे में संपत्ति उन्हीं की होगी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने दिया संपत्ति बंटवारे का आदेश

हाई कोर्ट से भी राहत न मिलने के बाद मुर्तजा अली के भाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए.  31 जुलाई 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में पूरी थ्योरी ही पलट दी. कोर्ट ने कहा कि 1950 के बाद कोई भी नवाब नहीं है और आखिरी नवाब लेट रजा अली खान ही थे, ऐसे में उनकी संपत्ति मुस्लिम पर्सनल लॉ और शिया पर्सनल लॉ के हिसाब से सभी वारिसों को मिलेगी. यानी सुप्रीम कोर्ट ने नवाब अली के बड़े बेटे मुर्तजा अली को झटका देने वाला फैसला सुनाया.

बता दें कि नवाब अली की मौत के बाद मुर्तजा अली ही नवाब माने गए, जिसके हिसाब से प्रॉपर्टी पर उन्हीं का हक माना गया. लेकिन बाद में उनके भाइयों ने इस मामले को कोर्ट में चैलेंज किया और सुप्रीम कोर्ट ने संपत्ति का बंटवारा सभी वारिसों में करने का आदेश दिया. नवाब अली के वारिसों में 18 नाम हैं, जिनमें से 16 ने एप्लीकेशन मूव की है. यानी जो भी चल-संपत्ति निकलकर आएगी वो 16 लोगों में बांटी जाएगी.

नवाब की इन संपत्तियों का होगा बंटवारा

कोर्ट के आदेश के बाद से ही नवाब की तमाम चल-संपत्तियों की पहचान हो रही है और उसका मूल्यांकन किया जा रहा है. पांच अचल संपत्तियों में एक कोठी खास बाग है, जो लगभग 400 एकड़ में है. यहीं पैलेस है, जहां नवाब रजा अली खान रहते थे. इसके अलावा एक नवाब स्टेशन है जो सिविल लाइन पर स्टेशन के बराबर में बना हुआ है. एक प्रॉपर्टी बेनजीर बाग है जो जौहर यूनिवर्सिटी के पास है, यह भी लगभग 200 एकड़ में है. यहां भी कोठी थी जो ज्यादा पुरानी होने के बाद ध्वस्त हो गई. एक फिशरीज पाउंड है. इसके अलावा एक लक्खी बाग है, जिसमें एक लाख पेड़ हैं और यह करीब 500 एकड़ जमीन है. यानी ये पांच अचल संपत्तियां हैं, जिनका बंटवारा होना है. इनके अलावा मूवेबल यानी चल संपत्तियों की भी पहचान की जा रही है.

Advertisement

स्ट्रॉन्ग रूम पर सबकी नजर

एडवोकेट कमिश्नर अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया कि कोठी खास बाग में एक स्ट्रॉन्ग रूम है जहां नवाब अली रजा खान खास कीमती सामान होने की संभावना है. इस स्टॉन्ग रूम की चाबियां किसी के पास नहीं है. लिहाजा, कोर्ट के ऑर्डर से अन्य माध्यमों से स्ट्रॉन्ग रूम खोलने के प्रयास हो रहे हैं. कहा जाता है कि लंदन की एक मशहूर कंपनी से यह लॉकर बनाया था और कंपनी का दावा है कि बम ब्लास्ट से भी इसे नहीं खोला जा सकता है.

अरुण प्रकाश सक्सेना के अनुसार दो-तीन दिन स्ट्रॉन्ग रूम को खोलने की कोशिश की जा चुकी है लेकिन लॉकर रूम आसानी से नहीं खुल पाया है. यह लॉकर चारों तरफ से लोहे की दीवारों से बना हुआ है और बिना चाबी के खोले जाना बड़ी चुनौती है. कहा जा रहा है कि इस स्ट्रॉन्ग रूम में नवाब अली की एंटीक और बेशकीमती चीजें हो सकती हैं. जेवरात होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है.

अब तक जो संपत्ति मिली है, वो भी बहुत कीमती है. आर्मरी से जो हथियार मिले हैं, वो स्कॉटलैंड, लंदन फ्रांस, जर्मन की मशहूर कंपनियों के बने हैं. पुरानी तलवारें, पुराने खंजर के साथ नायाब फर्नीचर भी मिला है. आजादी के पहले की कोठी में लिफ्ट भी लगी है. इतना ही नहीं, नवाब का पूरा पैलेस सेंट्रलाइज्ड एसी है. साथ ही रोल्स रॉय और विलीस जीप भी मिली हैं.

Advertisement

अब इंतजार इस बात का है कि नवाब अली रजा खान का असली खजाना कब खुलेगा यानी स्ट्रॉन्ग रूम के दरवाजे कब खुलेंगे. ये दरवाजे खुलने पर अनोखी और कीमतों चीजें बाहर निकल सकती हैं.

(रामपुर से आमिर खान के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- नवाब का जखीरा खुला तो फटी रह गईं आंखें, मिले सोना-चांदी जड़े हथियार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement