Advertisement

हार्ट के इलाज के लिए लंदन पहुंचे पासवान, कृषि मंत्री को खाद्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार

प्रणब मुखर्जी ने पासवान के विभाग का कार्यभार कृषि मंत्री को दिया है. अधिकारी ने कहा कि 70 वर्षीय पासवान हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए 14 जून तक लंदन में रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान के हृदय से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए लंदन जाने के कारण कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को उनके विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने निर्देश दिया है कि पासवान को बगैर विभाग वाले मंत्री का दर्जा दिया गया है. यह दर्जा तब तक के लिए होगा जब तक कि वह बीमार हैं या वह उपभोक्ता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों के मंत्री के बतौर अपना कार्यभार नहीं संभाल लेते.

Advertisement

प्रणब मुखर्जी ने पासवान के विभाग का कार्यभार कृषि मंत्री को दिया है. अधिकारी ने कहा कि 70 वर्षीय पासवान हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए 14 जून तक लंदन में रहेंगे.

वैज्ञानिक तरीके से पर्यावरण पर ध्यान देंगे: हर्षवर्धन
पिछले सप्ताह अनिल माधव दवे के निधन के बाद सोमवार को पर्यावरण मंत्री के रूप में कामकाज संभालने पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पर्यावरण से जुड़े सभी मुद्दों पर वैज्ञानिक तरीके से ध्यान देने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए जाएंगे, जिनमें विवादास्पद विषय भी शामिल हैं.

पूरे देश के लिए खासकर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए वायु और जल प्रदूषण को चिंता का विषय बताते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि इन पर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जाएगा. 60 वर्षीय दवे का 18 मई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. सरकार ने हर्षवर्धन को पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भी संभालते हैं.

Advertisement

अनिल माधव दवे को दी श्रद्धांजलि
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार भी देखने वाले मंत्री ने कहा, 'मैंने सोमवार को पर्यावरण मंत्री के रूप में प्रभार संभाला है, लेकिन यह मेरे लिए दुखद क्षण है क्योंकि हमने पिछले दिनों अपने एक प्रिय मित्र को खो दिया जो एक अच्छे इंसान और पर्यावरण प्रेमी थे, जिन्होंने अस्वस्थता के बावजूद अपने जीवन के अंतिम क्षण इस मंत्रालय में कार्य करते हुए बिताए.'

उन्होंने कहा, 'मैं अपने प्रिय मित्र अनिल माधव दवे को हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हर्षवर्धन ने कहा कि उनका मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के साथ दवे द्वारा शुरू किए गए महान कार्यों को आगे बढ़ाएगा.

माधव दवे की याद में हर्षवर्धन ने रोपा पौधा
हर्षवर्धन ने पर्यावरण सचिव समेत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने मंत्रालय के पर्यावरण अनुकूल भवन का भ्रमण भी किया और एक जैवविविधता प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री ने स्कूली छात्रों के साथ संवाद किया. हर्षवर्धन ने दवे की स्मृति में मंत्रालय परिसर में एक पौधा भी रोपा.

दवे ने पांच वर्ष पूर्व अपनी वसीयत में लिखा था कि अगर मेरी याद में आप कुछ करना चाहें तो पौधे लगाएं. कोई स्मारक नहीं बनवाएं. हालांकि हर्षवर्धन ने आनुवांशिक रूप से संवर्धित (जीएम) सरसों के विवादास्पद मुद्दे पर कुछ नहीं कहा. मंत्रालय की संस्था जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रेजल कमेटी (जीईएसी) ने हाल ही में इसके व्यावसायिक इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. दवे को जीएम सरसों की मंजूरी पर अंतिम निर्णय लेना था.

Advertisement

प्रकाश जावड़ेकर की मदद लेंगे हर्षवर्धन
हर्षवर्धन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन बनाने के लिए वह पूर्व पर्यावरण मंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मदद भी लेंगे.

उन्होंने कहा, 'मैं मेरे पर भरोसा जताने के लिए और पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताना चाहूंगा. बाद में मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि अधिकारियों के साथ बातचीत में हर्षवर्धन ने जलवायु परिवर्तन को कम करने, जैव विविधता संरक्षण, प्रदूषण रोकथाम आदि विषयों के लिए नीतियों पर बात की.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement