Advertisement

भारत आकर मुंबई शिफ्ट होने की तैयारी में बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती

ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारत वापस आने के बाद एक्टर राणा दग्गुबाती हैदराबाद छोड़ कुछ समय के लिए मुंबई में शिफ्ट होने जा रहे हैं.

राणा दग्गुबाती राणा दग्गुबाती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

साउथ फिल्मों के एक्टर राणा दग्गुबाती लोगों के बीच अपनी बॉडी फिजिक को लेकर चर्चा में रहते हैं. मगर इन दिनों वे अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में आ रहे हैं. राणा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे काफी दुबले नजर आ रहे हैं. जिसे देख कर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी हेल्थ ठीक नहीं है. पिछले 4 महीनें उन्होंने यूएस में बिताए हैं. जिस वजह से ये खबर चर्चा में है. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि राणा भारत वापस आकर मुंबई में रहेंगे.

Advertisement

राणा दग्गुबाती वैसे तो अपनी फैमिली के साथ हैदराबाद में रहते हैं. मगर अब उनकी फैमिली ने ये डिसाइड किया है कि वे सभी हैदराबाद छोड़ मुंबई शिफ्ट हो जाएंगे. उनका परिवार पिछले कुछ समय से मुंबई में घर ढूढ़ भी रहा है. सोर्स की मानें तो- राणा के पिता सुरेश बाबू राणा के साथ हैं. वे कुछ समय के लिए मुंबई में ही राणा की देखभाल के लिए उनके साथ रुकेंगे. बता दें कि राणा ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस डाल कर ये बताया कि वे 70 घंटे में भारत वापस आ जाएंगे. भले ही रिपोर्ट्स में ये जाहिर ना हुआ हो मगर ऐसा माना जा रहा है कि इलाज के सिलसिले में ही राणा कुछ समय के लिए मुंबई सेटल होने का प्लान कर रहे हैं.

बता दें कि राणा के परिवार वाले उनकी हेल्थ के बारे में ज्यादा बात करने से बच रहे हैं. अफवाह तो ये चल रही है कि राणा ने अपना किडनी ट्रॉन्सप्लांट कराया है. बता दें कि इससे पहले राणा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. एक ब्रांड के लिए प्रमोशन करते दिख रहे राणा इस तस्वीर में बेहद दुबले नज़र आ रहे थे. उनकी इस तस्वीर से बाहुबली फेम इस एक्टर के प्रशंसक काफी चकित हैं और मायूस भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement