Advertisement

रणबीर-आलिया ने प्लान की ऋषि-नीतू की एनिवर्सरी पर ग्रैंड पार्टी, इस वजह से हुई कैंसिल

22 जनवरी को ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी की 40वीं सालगिरह थी, जिसके लिए बड़ा सेलिब्रेशन प्लान किया गया था. हालांकि इस सेलिब्रेशन को कैंसिल करना पड़ा.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की प्रेम कहानी वक्त के साथ मजबूत होती जा रही है और अब तो दोनों के परिवारों ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है. खबर है कि ये जोड़ी, रणबीर के माता-पिता नीतू और ऋषि कपूर की शादी की सालगिरह के सेलिब्रेशन के लिए काफी उत्साहित थे, जो 22 जनवरी को होने वाला था. हालांकि इस सेलिब्रेशन को कैंसिल करना पड़ा.

Advertisement

ये है कैंसिल करने का कारण

22 जनवरी को ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी की 40वीं सालगिरह थी, जिसके लिए बड़ा सेलिब्रेशन प्लान किया गया था. इस सेलिब्रेशन को कैंसिल करने का कारण था ऋषि कपूर की बहन ऋतु नंदा का निधन. ऋतु नंदा कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ रही थीं और उनका निधन 14 जनवरी को हुआ था.

ऋतु नंदा के अचानक चले जाने से कपूर परिवार में दुख का माहौल है और कोई भी किसी प्रकार के सेलिब्रेशन में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. इसके चलते रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को अपने बड़े प्लान को छोड़ छोटा-सा प्राइवेट सेलिब्रेशन किया. इसमें ऋषि और नीतू के करीबी मौजूद रहे.

आलिया ने बनाया केक

इस मौके पर भी आलिया भट्ट ने अपने बेकिंग के टैलेंट का इस्तेमाल किया और नीतू और ऋषि के लिए केक बेक किया. इसमें आलिया ने हेड शेफ दिलीप पंडित की मदद ली. ये पहली बार नहीं है जब आलिया ने कपूर परिवार के लिए केक बनाया हो. इससे पहले रणबीर के जन्मदिन के लिए भी आलिया ने केक बेक किया था.

Advertisement

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बात करें तो दोनों ने 22 जनवरी 1980 को शादी की थी और तब से अब तक इनका रिश्ता काफी गहरा हो गया. ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था, जिसके लिए वे भारत से न्यूयॉर्क अपना इलाज करवाने गए थे. इस मौके पर ऋषि से मिलने से के लिए कई बॉलीवुड सितारे न्यूयॉर्क पहुंचे थे. साल 2019 के अंत तक ऋषि अपना इलाज करवा कर भारत लौट आए. फिलहाल वे अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement