Advertisement

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बनाईं एक दूसरे से प्रोफेशनल दूरियां, जानिए वजह

आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर  रही हैं और रणबीर कपूर फिल्म शमशेरा की शूटिंग में बिजी हैं. दोनों की ही फिल्मों के फर्स्ट लुक जारी किए जा चुके हैं लेकिन फिल्में आने में अभी वक्त है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों के लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन फैन्स कहीं न कहीं इस सुगबुगाहट से ही खुश हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के पास इस वक्त प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है. दोनों ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आने जा रहे हैं लेकिन दोनों अपने सेप्रेट प्रोजेक्टस भी कर रहे हैं.

Advertisement

डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों एक ही स्टूडियों में शूटिंग कर रहे हैं लेकिन इस दौरान वे एक दूसरे से मुलाकात नहीं करते हैं. खबरों की मानें तो दोनों ने चीजों को कॉन्फिडेंशियल रखने का फैसला किया है और प्रोफेशनल फ्रंट पर दोनों की फिल्मों की जानकारियों को सीक्रेट बनाए रखने का तय किया है.

आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर  रही हैं और रणबीर कपूर फिल्म शमशेरा की शूटिंग में बिजी हैं. दोनों की ही फिल्मों के फर्स्ट लुक जारी किए जा चुके हैं लेकिन फिल्में आने में अभी वक्त है. गंगूबाई काठियावाड़ी का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं और एक वेश्या की कहानी पर आधारित ये फिल्म इसी साल 11 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

हैक्ड: बोल्ड सीन्स के लिए हिना खान ने ऐसे किया खुद को तैयार, बताया कितना मुश्किल था

राखी सावंत ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट, Bigg Boss के स्क्रिप्टेड होने का बताया सच

कब रिलीज होगी शमशेरा?

वहीं बात करें रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा की तो ये फिल्म इसी साल 31 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर भी नजर आएंगे. रणबीर इस फिल्म के जरिए पहली बार एक्शन रोल करते नजर आने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं और तकरीबन 150 करोड़ रुपये के बजट में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement