Advertisement

रणबीर-कटरीना का घर तैयार, इसी हफ्ते होंगे शिफ्ट!

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के रिश्‍ते के बारे में अब सब जानते हैं. अब खबर है कि दोनों इस हफ्ते कार्टर रोड के घर में शिफ्ट हो रहे हैं.

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ रणबीर कपूर और कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के रिश्‍ते के बारे में अब सब जानते हैं. अब खबर है कि दोनों इस हफ्ते कार्टर रोड के घर में शिफ्ट हो रहे हैं.

रणबीर और कटरीना की Uncensored फोटो

खबरों के मुताबिक, कार्टर रोड में घर को ढूंढ़ने और उसे तैयार करने को लेकर दोनों ही उत्‍साहित थे. घर के इंटीरियर डिजाइनिंग और आर्किटेक्‍ट के लिए आशीष शाह से बातचीत की गई थी. इस स्‍टाइलिश अपार्टमेंट में दो टेरेस है. कहा ये भी जा रहा है कि ये स्‍टार हाउस देश का सबसे स्‍टाइलिश घर है.

Advertisement

कटरीना कैफ की कॉन्ट्रोवर्शियल तस्वीरें...

यही नहीं, रणबीर और कटरीना एक हाउस वार्मिंग पार्टी भी रखेंगे, जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सितो शामिल होंगे. पिछले कुछ समय से दोनों ने अपने रिश्‍ते की बातचीत करनी बिल्‍कुल बंद कर दी थी. खासतौर पर उनकी छुट्टियों की तस्‍वीरें लीक होने के बाद से दोनों ही मीडिया के सवालों से बचते थे, लेकिन कैमरे की नजरों से कुछ नहीं छुपता. रणबीर और कटरीना कई बार अलग-अलग जगहों को एक साथ देखे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement