Advertisement

'बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर का रेट्रो लुक लीक, अनुराग कश्यप अपसेट

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' को रिलीज होने में अभी काफी समय बाकी है. लेकिन रणबीर का रेट्रो लुक वेब वर्ल्ड में धमाल मचाए हुए है. अनुराग कश्यप की इस फिल्म का ताना-बाना 70 के दशक के इर्द गिर्द बुना गया है. रणबीर का लुक साइड में लटकते बालों और स्पोर्टिंग टाइप का है. रेट्रो लुक वाली रणबीर की यह तस्वीर एक अंग्रेजी वेबसाइट पर सबसे पहले लीक हुई. इसके बाद अलग-अलग वेबसाइटों ने इसे जगह दी.

बॉम्बे वेलवेट में रणबीर कपूर का रेट्रो लुक बॉम्बे वेलवेट में रणबीर कपूर का रेट्रो लुक
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 5:39 AM IST

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' को रिलीज होने में अभी काफी समय बाकी है. लेकिन रणबीर का रेट्रो लुक वेब वर्ल्ड में धमाल मचाए हुए है. अनुराग कश्यप की इस फिल्म का ताना-बाना 70 के दशक के इर्द गिर्द बुना गया है. रणबीर का लुक साइड में लटकते बालों और स्पोर्टिंग टाइप का है. रेट्रो लुक वाली रणबीर की यह तस्वीर एक अंग्रेजी वेबसाइट पर सबसे पहले लीक हुई. इसके बाद अलग-अलग वेबसाइटों ने इसे जगह दी.

Advertisement

उधर, अनुराग कश्यप जहां फिल्म के बारे में हर अपडेट छुपाए रखना चाहते हैं, वहीं रणबीर की रेट्रो लुक वाली तस्वीर लीक होने से अपसेट नजर आ रहे हैं. 70 के दशक पर आधारित यह फिल्म 'जॉनी बलराज' नाम के लड़के की कहानी है जो टॉयकून बनना चाहता है.

श्रीलंका में शूटिंग का लंबा शेड्यूल पूरा होने के बाद रणबीर मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो में कुछ पेंडिंग शूट को पूरा कर रहे हैं. बॉम्बे वेलवेट को रियल रेट्रो बनाने के लिए अनुराग कश्यप ने खासतौर पर सेट को डिजाइन करवाया.

फिल्म में रणबीर की भूमिका एक गरीब सड़कछाप लड़के के बिजनेसमैन बनने की है, इसलिए उन्हें पहले अपना वजन कम करना पड़ा और उसके बाद बढ़ाना पड़ा, ताकि बिजनेसमैन का लुक मैच्योर नजर आए. वहीं, रणबीर कपूर के अपोजिट अनुष्का शर्मा को अपनी भूमिका के लिए होठों की सर्जरी करानी पड़ी. इसके साथ ही अनुष्का के बालों और कपड़ों पर भी काफी मेहनत की गई है.

Advertisement

रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में करण जौहर विलेन के रूप में नजर आएंगे. रवीना टंडन, केके मेनन और सिद्धार्थ बसु भी सपोर्टिंग रोल में हैं.

दिलचस्प यह है कि अनुराग और रणबीर की बॉम्बे वेलवेट क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला आमिर खान स्टारर फिल्म पीके से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement