Advertisement

2 घंटे के लिए वसूलेंगे 1 करोड़, पहली बार IPL शो होस्ट करेंगे रणबीर

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फिनाले से पहले दो घंटे के एक 'प्रील्यूड' की मेजबानी करेंगे. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर पहली बार होस्ट‍िंग के एक करोड़ रुपये फीस लेंगे.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फिनाले से पहले दो घंटे के एक 'प्रील्यूड' की मेजबानी करेंगे. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर पहली बार होस्ट‍िंग के एक करोड़ रुपये फीस लेंगे. रणबीर कपूर अब तक बड़े पर्दे के बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं लेकिन बतौर होस्ट उनका अंदाज फैंस को पहली बार देखने काे मिलेगा.

इस जश्न में सलमान खान, जैकलीन फर्नाडीज, करीना कपूर और सोनम कपूर भी शामिल होंगे. इस समारोह को 'क्रिकेट फाइनल्स पार्टी तो बनती है' नाम दिया गया है, जिसके बाद वीवो आईपीएल-2018 का फाइनल मैच होगा. इसका प्रसारण 27 मई को स्टार इंडिया नेटवर्क पर होगा.

Advertisement

सलमान-जैकलीन का रेस 3 के गाने पर करेंगे डांस

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक सलमान खान और जैकलीन रेस 3 के पहले गाने 'हीरिये' पर थिरकते नजर आएंगे. सलमान पहली बार अपने क्र‍िकेट लव का सीक्रेट भी खोलेंगे. शो में सलमान जैकलीन के साथ अन‍िल कपूर भी शामिल होंगे. जॉन अब्राहम की परमाणु भी मई के अंत में र‍िलीज होनी है. ऐसे में आईपीएल के फिनाले पर फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए आएगी. इस शो में कई क्र‍िकेट प्लेयर्स के साथ टीवी सेलेब भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा, टेलीविजन अभिनेता रवि दुबे, गौरव सरीन, आकृति शर्मा और देशना दुगद भी फिनाले की शोभा बढ़ाएंगे.

आईपीएल के प्रशंसकों ने अब तक हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, बंगाली और कन्नड़ में हुए लीग के मैचों के प्रसारण का आनंद लिया है. भारत में अधिक से अधिक क्रिकेट प्रशंसकों तक पहुंचने के लिए स्टार प्रवाह और एशियानेट मूवीज चैनलों मराठी और मलयालम में आईपीएल के मैचों का प्रसारण करेंगे, जो आईपीएल के इतिहास में पहली बार होगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement