Advertisement

रणबीर के साथ हुआ कुछ ऐसा कि कैंसल करना पड़ा दीप‍िका संग शो

हाल में खबर आई थी कि रणबीर और दीपिका मनीष मल्होत्रा के मिजवां फैशन शो में साथ दिखेंगे. मगर रणबीर की तबियत खराब होने से शो की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

हाल में खबर आई थी कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मनीष मल्होत्रा के मिजवान फैशन शो में साथ दिखेंगे. ये 9 अप्रैल को होने वाला था. लेकिन इन दोनों की तबीयत खराब होने के कारण इस शो को एक हफ्ते तक टाल दिया गया है.

अभी तक दोनों की बीमारी के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर को टाइफाइड हुआ है, उनका इलाज चला रहा है. डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन घर पर आराम करने को कहा है. डॉक्टर ने रणबीर को अच्छा आहार खाने की सलाह दी है और जब तक ठीक नहीं होते, तब तक व्यायाम करने से मना भी किया है.

Advertisement

करन जौहर-आलिया से चिढ़े रणबीर कपूर, नहीं चाहते प्लेबॉय इमेज

दूसरी ओर दीपिका की बात करें तो वह धीरे-धीरे बैक इंजरी से रिकवर हो रही हैं. बता दें, मिजवान फैशन शो एक चैरिटी शो है, जो हर साल शबाना आज़मी द्वारा आयोजित किया जाता है. यह शो शबाना के दिवंगत पिता और साहित्यकार कैफी आज़मी की याद में आयोजित किया गया, क्योंकि उनकी इच्छा थी कि सभी को रोजगार मिले, पूरे गांव में सतत विकास हो और सबसे ज्यादा लड़कियों के विकास की तरफ ध्यान दिया जाए.

रणबीर कपूर को बॉउंड्री नहीं पता, करण ने बताया- बिना पूछे चेक किया था मेरा फोन

मिजवान फैशन शो मुंबई के पॉश होटल में होने वाला था, लेकिन रणबीर और दीपिका की तबीयत खराब होने के कारण फिलहाल इस शो को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है.

Advertisement

यह शो बाकी शो से काफी अलग है, इसलिए इस शो को हर साल काफी सेलिब्रिटी देखने आते हैं. इस बार भी अदिति राव हैदरी, मानुषी छिल्लर और कार्तिक आर्यन इत्यादि लोग इस शो की शोभा बढ़ाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement