Advertisement

ब्रेकअप के बाद करीब आ रहे रणबीर-कटरीना! सामने आई सेल्फी

जग्गा जासूस के सेट से कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की सेल्फी सामने आई है. इसे जग्गा जासूस की उनकी को-स्टार सयानी गुप्ता ने शेयर किया है.

रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, सयानी गुप्ता रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, सयानी गुप्ता
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कटरीना कैफ और रणबीर कपूर ने ब्रेकअप कर लिया था. उसके बाद दोनों के रिश्ते कुछ खास भी नहीं रहे. कहा जाता है कि अक्सर दोनों एक-दूसरे को अवॉइड करते हैं.

लेकिन आज उनकी एक सेल्फी सामने आई है, जिसे 'जग्गा जासूस' की उनकी को-स्टार सयानी गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. दरअसल सयानी ने कटरीना का इंस्टाग्राम पर वेलकम किया है.

Advertisement

रेड टॉप में फैमिली के साथ दिखीं कटरीना, कहां थे 'बॉडीगार्ड'

बता दें कटरीना ने 27 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था. कटरीना के इंस्टा पर आते ही सलमान, आलिया जैसे स्टार्स ने उनका वेलकम किया था. अब सयानी ने भी कुछ ऐसा ही किया है. सयानी ने तस्वीर के केप्शन में लिखा, कटरीना का इंस्टा पर स्वागत है.

 

गौरतलब है कि कटरीना और रणबीर की फिल्म 'जग्गा जासूस' की रिलीज बहुत दिनों से टल रही है. ब्रेकअप के बाद दोनों की पहली फिल्म साथ में आ रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं.

कटरीना का ये टॉवल फोटोशूट मचा रहा है, 'बैंग बैंग'....

कटरीना और रणबीर इससे पहले 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'राजनीति' में साथ नजर आ चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement