Advertisement

कास्ट‍िंग काउच के सवाल पर ये बोले रणबीर कपूर, जताई पीड़ा

रणबीर कपूर अपनी फिल्म दत्त बायोपिक के लिए चर्चा में हैं. इसका टीजर लॉन्च किया गया है. इस मौके पर रणबीर ने कास्ट‍िंग काउच पर भी बात की.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

रणबीर कपूर अपनी फिल्म दत्त बायोपिक के लिए चर्चा में हैं. इसका टीजर लॉन्च किया गया है. इस मौके पर रणबीर ने कास्ट‍िंग काउच पर भी बात की.

 रणबीर ने कहा, मैं कभी कास्टिंग काउच का शिकार नहीं हुआ हूं. लेकिन यदि ये इंडस्ट्री में होता है तो काफी दुखद है.' फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान ने हाल हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है. इसकी काफी निंदा भी हो रही है. सरोज खान का कहना है कि यह लड़की की इच्छा पर ही होता है. फिल्‍म इंडस्‍ट्री में होने वाले कास्‍ट‍िंग काउच के बदले लड़कियों को काम तो मिलता है.'

Advertisement

सरोज खान के बयान पर बोलीं श्री रेड्डी, अब उनके लिए सम्‍मान खत्म

सरोज ने कहा था, ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. इंडस्ट्री में लड़की को को रेप करके छोड़ नहीं देते, रोजी-रोटी भी देते हैं. इसलिए सिर्फ फ‍िल्म इंडस्ट्री के पीछे नहीं पड़ना चाहिए. वैसे भी ये सारी चीजें लड़की के ऊपर है कि वो क्‍या करना चाहती है. तुम ऐसे लोगों के हाथ में नहीं आना चाहते तो मत आओ. अगर तुम्‍हारे पास कला है तो अपने आपको इंडस्‍ट्री में बेचने की क्‍या जरूरत है.

'रेप के बाद इंडस्ट्री में रोजी-रोटी भी मिलती है', कहकर सरोज खान ने मांगी माफी

कास्ट‍िंग काउच का शिकार हुईं एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने सरोज के बयान के बाद कहा, सरोज मैम को लेकर मेरे मन में जो सम्‍मान था वो अब नहीं रहा है. सरोज मैम को ये बयान नहीं देना चाहिए था. उनका ये बयान गलत रास्‍ते की तरफ इशारा कर रहा है, जो कि युवाओं के लिए ठीक नहीं है. बता दें कि  साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का खुलासा कर श्री रेड्डी ने एक प्रोड्यूसर के बेटे पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement