30 मई को होगा इंतजार खत्म, सामने आएगा Sanju का ट्रेलर

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' के टीजर रिलीज होने के बाद अब ट्रेलर रिलीज होने वाला है. फिल्म के ट्रेलर का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
संजू फिल्म पोस्टर संजू फिल्म पोस्टर

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' के टीजर रिलीज होने के बाद अब ट्रेलर रिलीज होने वाला है. फिल्म के ट्रेलर का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर रिलीज की जानकारी देते हुए फिल्म के डायरेक्ट राजकुमार हिरानी ने ट्वीट किया,

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' का ट्रेलर 30 मई को रिलीज होगा. इसमें रणबीर कपूर दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की भूमिका में है. फिल्म के टीजर ने पहले ही दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है, इसमें अभिनेता के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है.

Advertisement

फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर के साथ-साथ दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल और परेश रावल जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 29 जून 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में संजय दत्त की पत्नी यानी मान्यता दत्त का रोल दीया मिर्जा निभा रही हैं, जबकि उनकी मां नरगिस के रोल में मनीषा कोइराला नजर आएंगी.

बता दें फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज होने के बाद वायरल हो चुके हैं. संजय दत्त के रोल को निभा रहे रणबीर कपूर के किरदार की बॉलीवुड से लेकर फैंस तक सभी तारीफ कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement