Advertisement

मुन्नाभाई से अरशद वारसी का पत्ता साफ, सर्किट के रोल में दिखेंगे रणबीर!

संजू फिल्म के बेहतरीन बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन के बाद फिल्म रणबीर कपूर के कर‍ियर को नई रफ्तार मिल गई है. रणबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं इसमें दो राय नहीं लेकिन संजू फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का सक्सेफुल एक्टर बना द‍िया है.

अरशद वार्सी, संजय दत्त, रणबीर अरशद वार्सी, संजय दत्त, रणबीर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

संजू फिल्म के बेहतरीन बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन के बाद फिल्म रणबीर कपूर के कर‍ियर को नई रफ्तार मिल गई है. रणबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं इसमें दो राय नहीं लेकिन संजू फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का सक्सेफुल एक्टर बना द‍िया है. यही वजह है कि राजकुमार ह‍िरानी रणबीर के साथ कई प्रोजेक्ट करना चाहते हैं.

रणबीर की संजू छठी सबसे हिट बॉलीवुड फिल्म, तोड़ेगी सलमान के रिकॉर्ड?

Advertisement

र‍िपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार ह‍िरानी ने रणबीर को संजय दत्त के साथ कास्ट करने की पूरी प्लान‍िंग कर ली है. फिल्मफेयर की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक रणबीर मुन्नाभाई एमबीबीएस 3 में आने वाले हैं. इस फिल्म में वो संजय दत्त के दोस्त सर्किट का रोल प्ले करेंगे. इस फिल्म में मुन्ना के साथ सर्किट के रोल को भी बहुत पॉपुलैर‍िटी मिली थी. वैसे इस रोल में रणबीर को देखना मजेदार होगा.

भले ही खबरें ये आ रही हों कि अरशद वार्सी से बेहतर सर्किट के रोल में किसी एक्टर को फैन पसंद नहीं करेंगे. लेकिन रणबीर ने ज‍िस तरह संजू में क्र‍िट‍िक और फैंस को चौंका द‍िया. ऐसे में उनका सर्किट के रोल में आने का बेसब्री से इंतजार होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement