Advertisement

ग्रे शेड रोल में दिखेंगे रणबीर कपूर, साइन की संदीप वांगा की 'डेविल'?

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों बिलकुल अलग तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. वह इस तरह की फिल्में चुन रहे हैं जो उन्होंने अभी तक नहीं की हैं.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों बिलकुल अलग तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. वह इस तरह की फिल्में चुन रहे हैं जो उन्होंने अभी तक नहीं की हैं. इन फिल्मों में ज्यादातर एक्शन और थ्रिलर फिल्में हैं. उनकी फिल्म शमशेरा और ब्रह्मास्त्र पर काम चल रहा है और अब उनकी एक नई फिल्म सुर्खियों में है. डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कबीर सिंह डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म डेविल में काम करते नजर आएंगे.

Advertisement

रणबीर कपूर पिछली बार अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में काम करते नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी. जानकारी के मुताबिक संदीप ने ये स्क्रिप्ट पहले एक्टर महेश बाबू को दिखाई थी लेकिन उन्हें यह जरूरत से ज्यादा डार्क लगी. संदीप की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 278 करोड़ 24 लाख रुपये का बिजनेस किया था. रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है. फिल्म का लोगो रिलीज किया जा चुका है और अब फैन्स को इसके टीजर व ट्रेलर वीडियो का इंतजार है. जहां तक डेविल में रणबीर कपूर के काम करने का सवाल है तो अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement