Advertisement

इमोशनल कर देगा 'संजू' का नया पोस्टर, पिता संग द‍िखी बॉन्ड‍िंग

संजू का नया पोस्टर सामने आया, जिसमें पिता और पुत्र की स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग दिख रही है.

संजू संजू
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

संजय दत्त की बायोपिक संजू की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, दर्शकों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. हाल ही में इसका नया पोस्टर सामने आया, जिसमें पिता और पुत्र की स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग दिख रही है.

संजय और सुनील दत्त के रिश्ते की यादें जादू की झप्पी वाले इस पोस्टर ने फिर ताजा कर दी हैं. फॉक्स स्टार ने यह पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'संजू सभी उम्र के लोगों के लिए एक पिता और बेटे की कहानी है. फादर्स डे के मौके पर हम ला रहे हैं जादू की झप्पी. याद रखें, दोपहर 12 बजे रणबीर कपूर लाइव होंगे.' यह पोस्टर काफी इमोशनल है. 

Advertisement

Sanju Song Release: ड्रग्स ने ऐसी कर दी थी संजय की हालत

कयास लगाए जा रहे हैं कि फादर्स डे पर मेकर्स संजू का कोई नया गाना लॉन्च कर सकते हैं जो कि संजू (रणबीर कपूर) और सुनील दत्त (परेश रावल) पर फिल्माया गया हो.

दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. संजय दत्त के लिए उनकी बायोपिक फिल्म 'संजू' की कोई स्पेशल स्क्रीनिंग नहीं होगी. हाल ही में संजय ने बताया कि वह नहीं चाहते कि वह रिलीज से पहले इस फिल्म को देखें.

रणबीर की संजू में दिखाए टॉयलेट सीन पर आपत्त‍ि

परेश रावल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त की भूमिका में हैं. इसमें अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल, जिम सरभ, मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी व महेश मांजरेकर अन्य अहम किरदार निभा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement