Advertisement

जब विराट कोहली ने खेला 'हेलीकॉप्टर शॉट'

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ रांची वनडे में नाबाद 139 रन खेलते हुए टीम इंडिया की झोली में एक और जीत डाल दी. इस पारी के दौरान विराट कोहली के बल्ले से कई बेहतरीन शॉट निकले. लेकिन एक शॉट ऐसा था जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

रांची वनडे के दौरान विराट कोहली रांची वनडे के दौरान विराट कोहली
aajtak.in
  • रांची,
  • 16 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ रांची वनडे में नाबाद 139 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया की झोली में एक और जीत डाल दी. इस पारी के दौरान विराट कोहली के बल्ले से कई बेहतरीन शॉट निकले. लेकिन एक शॉट ऐसा था जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. जब अनुष्का के साथ डिनर पर गए थे विराट कोहली

दरअसल, इस शॉट में महेंद्र सिंह धोनी के वर्ल्ड फेमस 'हेलीकॉप्टर शॉट' की छाप नजर आई. कोहली के हावभाव से भी कुछ ऐसा ही लगा. क्योंकि शॉट मारने के बाद वह हेलीकॉप्टर शॉट की प्रेक्टिस करते हुए दिखे.

Advertisement

दरअसल भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 13 रनों की जरूरत थी. गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रहे थे स्पिनर अजंता मेंडिस और क्रीज पर थे कोहली. मेंडिस की यह गेंद थोड़ी लंबी थी जिसने कोहली को हेलीकॉप्टर शॉट खेलने का वक्त दे दिया. भले ही शॉट में धोनी वाली बात नहीं थी, पर नतीजा तो छक्का ही था. शॉट खेलने के बाद कोहली दूसरे छोर पर खड़े अक्षर पटेल के पास पहुंचे और मुस्कुराते हुए हेलीकॉप्टर शॉट की प्रेक्टिस करने लगे.

मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में कोहली ने अपने उस शॉट के बारे में कहा, 'मैंने मेंडिस की गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट खेलने की कोशिश की. शॉट अच्छा लगा. धोनी के घरेलू मैदान में यह शॉट, हमारे लिए यह परफेक्ट फिनिश था.'

कोहली के इस बयान से यह तो साफ है कि वह रांची के दर्शकों को धोनी की अनुपस्थिति का एहसास नहीं होने देना चाहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement