Advertisement

'मैं और चार्ल्‍स' में 'सीरियल किलर' बने रणदीप हुड्डा

'सीरियल किलर' चार्ल्स शोभराज की जिंदगी पर बनी फिल्म का नाम 'बैड' नहीं बल्कि 'मैं और चार्ल्स' है. अभिनेता रणदीप हुड्डा इस फिल्म में चार्ल्स शोभराज का किरदार निभा रहे हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

'सीरियल किलर' चार्ल्स शोभराज की जिंदगी पर बनी फिल्म का नाम 'बैड' नहीं बल्कि 'मैं और चार्ल्स' है. अभिनेता रणदीप हुड्डा इस फिल्म में चार्ल्स शोभराज का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को प्रवाल रमन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी 1986 में चार्ल्स शोभराज के दिल्ली के तिहाड़ जेल को तोड़कर भागने के ईर्द-गिर्द बुनी गई है.

यह तथ्‍य वाकई हैरान करने वाला है कि शोभराज देश की सबसे कड़ी सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल से भाग निकला था. इस मामले की जांच आईपीएस अधिकारी अमोद कंठ कर रहे थे. आमोद कंठ ने मामले की जांच के बाद जो सूचना दी है, फिल्म उन्‍हीं सूचनाओं पर आधारित है. फिल्म को बनाने के लिए कहानी से जुड़े अधिकार (कॉपीराइट) प्रवाल ने अमोद से खरीदे हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा. सीरियल किलर की कहानी को परदे पर देखना वाकई मजेदार होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement