Advertisement

गुरमेहर को रणदीप हुड्डा का जवाब- हंसने के लिए मुझे फांसी मत दो...

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा है कि मैं बस वीरू की बात पर हंसा था. इसका यह कतई मतलब नहीं है कि मैं किसी के खिलाफ बुरी भावनाएं फैला रहा हूं.

रणदीप हुड्डा रणदीप हुड्डा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:15 AM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर पर किए गए ट्वीट के कारण बॉलीवुड एक्टर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल रणदीप ने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गुरमेहर पर किए गए एक ट्वीट को व्यंग्यात्मक तंज कहते हुए इसकी सराहना की थी. लेकिन यह बात गुरमेहर को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने रणदीप के कमेंट की निंदा की थी.

गुरमेहर का वीरू को जवाब- जिनके लिए हम मैच में चिल्लाते हैं वो हमें ट्रोल करते हैं

Advertisement

इसके जवाब में रणदीप ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, 'वीरू ने एक जोक लिखा और मैं उस पर हंस पड़ा. लेकिन अब मुझपर एक लड़की के खिलाफ बुरी भावनाएं फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है और आश्चर्य की बात यह है कि यह काम वो लड़की ही कर रही है. हमारा इरादा ऐसा बिल्कुल नहीं था. अगर वह लड़की किसी चीज के खिलाफ अपनी आवाज उठाती है तो उसमें दूसरों की बात सुनने का भी साहस होना चाहिए.'

दरअसल गुरमेहर कौर पिछले चार दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चित हैं. रामजस कॉलेज में उमर खालिद के विरोध में छात्रों की झड़प के बाद वो लगातार एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चला रही हैं, उनकी दलील है कि वो तंग सोच की सियासी विचारधारा को दिल्ली विश्वविद्यालय में पनपने नहीं देंगी. गुरमेहर के अभियान समर्थन के साथ-साथ विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

शिकायत के बाद गुरमेहर कौर को मिली सिक्योरिटी, 2 महिला कॉन्स्टेबल रहेंगी साथ

कल क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए गुरमेहर पर चुटकी ली थी. इस तस्वीर पर लिखा है, 'दो तिहरे शतक मैंने नहीं, मेरे बल्ले ने बनाए.'

 

 

दरअसल यूजर्स ने सहवाग की तस्वीर की तुलना शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर की उस तस्वीर से की है, जिसमें गुरमेहर ने लिखा था, 'पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने उन्हें मारा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement