Advertisement

सरोगेसी के जरिए पिता बनना चाहते थे रणदीप हुड्डा, इस वजह से बदला फैसला

क्या आप जानते हैं रणदीप हुड्डा भी सरोगेसी के जरिए पिता बनना चाहते थे. लेकिन पिता से इस बारे में लंबी बातचीत के बाद उन्होंने ये प्लान होल्ड पर रख दिया. जानें एक्टर का फैसला बदलने के पीछे की वजह.

रणदीप हुड्डा (इंस्टाग्राम) रणदीप हुड्डा (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

आजकल सिंगल पैरेंटिंग का ट्रेंड चल पड़ा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बन रहे हैं. इस लिस्ट में करण जौहर, एकता कपूर, तुषार कपूर जैसे दिग्गज सितारे शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय रणदीप हुड्डा भी सरोगेसी के जरिए पिता बनना चाहते थे. लेकिन अपने पिता से इस बारे में बात करने के बाद उन्होंने ये प्लान त्याग दिया.

Advertisement

एक न्यूजपेपर से बातचीत में रणदीप हुड्डा ने कहा- ''मैंने सरोगेसी के जरिए पिता बनने के बारे में सोचा था. इस बारे में अपने माता-पिता से बात भी की थी. वे इस आइडिया के साथ थे. लेकिन पिता से बात करने के बाद मैंने इस फैसले को होल्ड पर रख दिया. मेरे पिता ने मुझसे कहा- बेटा बच्चों को मां की जरूरत होती है. तुम इसे कैसे मैनेज करोगे? क्या तुम ये चाहते हो कि तुम्हारा बच्चा मां से दूर रहे?''

तब मैंने कहा- ''नहीं. इसके बजाय मैं शादी और बच्चे होने के सही समय का इंतजार करूंगा. ताकि बच्चे को माता और पिता दोनों का प्यार मिल सके.''

रणदीप हुड्डा ने ये भी बताया कि उनके माता-पिता अक्सर उन्हें शादी करने के लिए मनाते हैं. रणदीप ने कहा- ''मेरे पैरेंट्स हर समय मुझपर शादी का दबाव डालते हैं. मेरी मां मुझे लड़कियों की तस्वीरें दिखाती हैं. लेकिन मुझे लगता है इसमें अभी समय है.''

Advertisement

रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. मूवी में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement