Advertisement

रणदीप हुड्डा बनेंगे 'सुलतान' में सलामन खान के रेसलिंग कोच

सलमान खान इंडस्ट्री में उन्हीं लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं जिनके साथ वो कम्फर्टेबल महसूस करते हैं.

सलमान खान और रणदीप हुड्डा सलमान खान और रणदीप हुड्डा
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

सलमान खान इंडस्ट्री में उन्हीं लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं जिनके साथ वो कम्फर्टेबल महसूस करते हैं. फिल्म 'किक' के दौरान उन्होंने जब रणदीप हुड्डा के साथ काम किया तो उन्हें काफी पसंद किया और अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर की.

यह तो अभी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि रणदीप 'किक' के सीक्वल में होंगे या नहीं, लेकिन सलमान के कहने पर उन्हें 'सुल्तान' के लिए साइन किया जा चुका है.

Advertisement

एक सूत्र के अनुसार, 'डायरेक्टर अली अब्बास जफर अपनी फिल्म 'सुलतान' के लिए एक शख्स तलाश रहे थे जो सलमान के रेसलिंग कोच का किरदार निभा सके. इस रोल के लिए एक लम्बे एक्टर की जरूरत थी जिसकी फिजीक भी बेहतरीन हो. ऐसे में सलमान को लगा कि रणदीप इस रोल में बिलकुल फिट बैठेंगे. इसलिए तुरंत उन्होंने रणदीप का नाम अपने सुझाव में दिया. जब टीम ने रणदीप से इस बारे में बात की तो वो तुरंत राजी हो गए.'

फिलहाल रणदीप ने 'सरबजीत' के लिए 20 किलो वजन कम किया है जिसमें वो लीड रोल कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद उन्हें वजन बढ़ाना है और रेसलिंग ट्रेनिंग भी लेनी है. रणदीप और उनकी फैमिली सलमान के काफी करीब हैं. सलमान खुद रणदीप को काफी पसंद करते हैं और रणदीप भी सलमान को एक बड़े भाई की तरह मानते हैं और उनके साथ काम करना पसंद करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement