Advertisement

रितिक ने उठाया सवाल तो कंगना की बहन बोलीं- साबित करो ये फोटो फर्जी है

गुरुवार को रितिक रोशन ने लेटर शेयर कर कंगना रनौत के कई आरोपों को फर्जी बताया है. इस पर कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट कर रितिक से सवाल किए हैं.

रितिक रोशन, कंगना रनौत रितिक रोशन, कंगना रनौत
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

कंगना रनौत और रितिक रोशन का विवाद लगभग दो साल पहले सुर्खियों में आया था. उसके बाद कंगना ने खुलकर रितिक पर कई इल्जाम लगाए लेकिन रितिक ने चुप रहना ही बेहतर समझा था.

करीब दो साल बाद इस मामले पर अब रितिक खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने गुरुवार को फेसबुक पर 766 शब्दों का लेटर शेयर कर कंगना पर निशाना साधा है. ट्विटर पर भी लेटर का 3 पेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया है.

Advertisement

कंगना से अफेयर-विवाद: 2 साल बाद रितिक ने 766 शब्दों में बताया पूरा माजरा

इन सबके बाद कंगनी की बहन रंगोली कहां चुप रहने वाली थीं. उन्होंने भी एक के बाद एक ट्वीट्स कर रितिक से कई सवाल किए.

दरअसल रितिक ने लेटर में लिखा है कि मैंने आपना लैपटॉप और फोन साइबर सेल को दे दिया है, जबकि दूसरी पार्टी ने देने से मना कर दिया है. इस पर रंगोली ने रितिक के एक मेल का स्क्रीन शॉट शेयर कर लिखा है कि रितिक बातचीत के लिए आई पैड का इस्तेमाल करते थे ना कि लैपटॉप का.

रितिक ने अपने लेटर में यह भी लिखा है कि कंगना ने जो उनके साथ तस्वीर पब्लिक की है, वो फोटोशॉप्ड है. रंगोली ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है- अगर आप इस तस्वीर की बात कर रहे हैं, तो हमें यह नहीं पता कि यह किसने रिलीज किया, लेकिन फोटोशॉप से आपका क्या मतलब है?

Advertisement

क्या यह आप नहीं है, जिसने कंगना की कमर को जकड़ रखा है और उसकी गर्दन सूंघ रहा है. कौन दिलचस्पी नहीं ले रहा है?

एक और ट्वीट में रंगोली ने लिखा- तो क्या हुआ अगर आपकी एक्स वाइफ वहां थी. मुझे नहीं पता लेकिन हम सबने आपके दोस्त संग उनके अफयेर के बारे में पढ़ा है. प्लीज साबित करिए कि यह फोटोशॉप्ड है.

क्या आपकी पत्नी आपको अफेयर्स करने से रोक पाई थी. आप क्यों हमेशा उनके पीछे छुपते हो?

फोटो कहां ली गई थी:

रितिक जिस तस्वीर को फोटोशॉप्ड कह रहे हैं, खबरों के मुताबिक वो तस्वीर 4 दिसंबर 2010 को अर्जुन रामपाल के घर हुई पार्टी में ली गई थी. पार्टी में रितिक, सुजैन और अपने बच्चों के साथ पहुंची थी.

रितिक-कंगना विवाद में नया मोड़: रणबीर कपूर ने 'रिलेशनशिप' के लिए क्वीन को किया था अप्रोच

सुजैन पार्टी के बीच में ही अपने बच्चों के साथ घर चली गई थीं. उनके जाने के बाद रितिक, कंगना के साथ इंटिमेट होने लगे थे. कहा जा रहा है कि यह बात सुजैन को पता चलने के बाद ही उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी थी.

फोटो पर कंगना के वकील का बयान

इस तस्वीर पर कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने कहा कि रितिक कहते हैं कि वो कंगना को पर्सनली नहीं जानते थे. अगर वो उन्हें निजी तौर पर नहीं जानते थे तो उन्होंने कंगना को ऐसे क्यों पकड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement