Advertisement

कंगना रनौत ने सजाया बहन का घर, रंगोली ने रखी हाउसपार्टी

इस पार्टी में कंगना भी पहुंची थीं, जहां रंगोली की पूरी फैमिली केक काटते हुए नजर आ रही है. वहीं रंगोली के बेटे पृथ्वी के साथ कंगना की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है. कंगना पृथ्वी को मिठाई खिलाते हुए नजर आ रही हैं.

कंगना और रंगोली कंगना और रंगोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

कंगन रनौत की बहन रंगोली चंदेल के साथ बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. दोनों के आपसी रिश्ते काफी गहरे हैं. कंगना की ओर से कमेंट देने से लेकर उनका बिजनेस मैनेज करने तक, रंगोली हमेशा साथ रहती हैं. आपको पता ही होगा कि रंगोली कंगना की मैनेजर भी हैं. अब रंगोली ने अपना नया घर बनाया है जिसे खुद कंगना ने सजाया है.

Advertisement

हाल में ही रंगोली ने अपने नए घर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने घर का नाम विला पेग्सस रखा है. रंगोली ने हाल में ही रखी गई हाउसपार्टी के वीडियोज और फोटो भी शेयर किए हैं जिसमें वे घर के अलग अलग हिस्सों को दिखा रही हैं.

इस पार्टी में कंगना भी पहुंची थीं, जहां रंगोली की पूरी फैमिली केक काटते हुए नजर आ रही है. वहीं रंगोली के बेटे पृथ्वी के साथ कंगना की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है. कंगना पृथ्वी को मिठाई खिलाते हुए नजर आ रही हैं.

सोनू सूद ने लगाए बेटे संग लगाए पुश अप्स,फिटनेस के कायल फैन्स

सोशल मीडिया पर ट्रेंड किए कार्तिक आर्यन, वजह बने पीएम मोदी, शहनाज गिल

पार्टी में उनकी मां भी नजर आ रही हैं.

Advertisement

रंगोली ने अपने घर का नाम विला पेग्सस क्यों रखा है इसकी वजह भी बताई है और मतलब भी समझाया है. उन्होंने हाल में ही फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'हमने अपने नए घर का नाम विला पेग्सस रखा है. ये एक ग्रीक शब्द है जिसका मतलब है 'इमोर्टल विंग्ड हाउस. ये मुंबई में उस बिल्डिंग के नाम से भी प्रभावित है जहां मैंने और अजय ने अपने मैरिड लाइफ की शुरुआत की थी. यह सिर्फ एक घर नहीं बल्कि आशीर्वाद है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement