Advertisement

इस वजह से बिगड़े रानी मुखर्जी के अपनी बहन काजोल से रिश्ते?

कजिन स‍िस्टर रानी मुखर्जी और काजोल के रिश्ते वैसे तो बचपन से ही खराब रहे हैं, लेकिन समय-समय पर हुईं कुछ घटनाओं ने इन्हें और भी खराब बना दिया.

रानी और काजोल रानी और काजोल
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी के निधन के बाद रानी और काजोल के रिश्ते एक बार फिर चर्चा में आ गए. यह सवाल पैदा हो गया कि क्या रानी मुखर्जी को दु:ख की इस घड़ी में उनकी कजिन सिस्टर काजोल उन्हें सहारा देंगी? दरअसल, दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते हैं. जानते हैं क्यों इनके रिश्तों में हमेशा खटास बनी रही.

Advertisement

रानी मुखर्जी के पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचींं ये सेलेब्रिटी

काजोल के पिता शोमू मुखर्जी और रानी के पिता राम मुखर्जी फर्स्ट कजिन थे. इस लिहाज से काजोल और रानी भी कजिन हुईं. लेकिन बचपन से ही दोनों के रिश्तों में खटास रही. समय-समय पर कुछ ऐसे वाकये घटित हुए कि इनके रिश्ते सुधरने की रही-सही कोशिशें भी बेकार हो गईं. दोनों के रिश्ते उस समय और बिगड़ गए जब 2012 में रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान और अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार की रिलीज को लेकर क्लैश हो गया. इस दौरान शाहरुख और काजोल के रिश्ते भी खराब हो गए. हालांकि, बाद में दिलवाले की शूटिंग के दौरान शाहरुख से तो काजोल के रिश्ते सुधर गए, लेकिन अपनी बहन रानी से ज्यों के त्यों बने रहे.

Advertisement

नहीं रहे रानी मुखर्जी के पिता, हार्ट फेल से हुआ निधन

इसी साल मार्च में अजय-काजोल और रानी मुखर्जी एक अवॉर्ड इवेंट में टकराए थे. तीनों एक ही रो में बैठे थे. अजय-काजोल सभी से मिले, लेकिन रानी से मुलाकात नहीं की. इनके ये बिगड़े समीकरण खबरों में बने रहे. रानी मुखर्जी ने कॉफी विद करण में काजोल से अपने रिश्तों को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था, मुझे नहीं पता कि काजोल मुझे क्यों पसंद नहीं करतीं. 

रानी मुखर्जी और काजोल साल में एक बार ही मिलती हैं. ये मौका होता है दुर्गा पूजा का. दोनों की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें काजोल रानी मुखर्जी को गुलाब जामुन परोस रही हैं. बता दें कि काजोल और रानी करण जौहर की फिल्म कुछ-कुछ होता है मैं एक साथ काम भी कर चुकी हैं. अब ये देखना वाली बात होगी कि क्या रानी के सामने आई इस विपरीत घड़ी दोनों के रिश्ते सुधारने में मददगार साबित होती है या नहीं. फिलहाल, काजोल छुट्टियां मनाने गोवा गई हैं. वे मुंबई लौटी हैं या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement