Advertisement

मर्दानी 2: कॉप लुक में जबरदस्त दिखीं रानी मुखर्जी, फर्स्ट लुक आया सामने

रानी मुखर्जी फिलहाल मर्दानी 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. रिपोर्ट्स थीं कि पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी करने के बाद टीम दूसरे शेड्यूल के लिए व्यस्त है. इस बीच मर्दानी 2 से रानी मुखर्जी के कॉप लुक की पहली तस्वीर सामने आ गई है.

रानी मुखर्जी रानी मुखर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

रानी मुखर्जी फिलहाल मर्दानी 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. रिपोर्ट्स थीं कि पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी करने के बाद टीम दूसरे शेड्यूल के लिए व्यस्त है. इस बीच मर्दानी 2 से रानी मुखर्जी के कॉप लुक की पहली तस्वीर सामने आ गई है.

पुलिस ऑफिसर की वर्दी में रानी मुखर्जी का लुक प्रभावित करने वाला है. गोपी पुतरन के निर्देशन में बनी फिल्म में रानी मुखर्जी एसपी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभा रही हैं. पहले पार्ट मर्दानी में भी रानी मुखर्जी यही रोल निभाती नजर आई थीं. मर्दानी 2 आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. मर्दानी 2 को 2019 में रिलीज करने की तैयारी है. मर्दानी, 2014 में रिलीज हुई थी. इसे काफी सराहा गया था.

Advertisement

बताते चलें कि दूसरे शेड्यूल की शूटिंग राजस्थान में होगी जो अगले हफ्ते शुरू होगी. राजस्थान के कोटा और जयपुर में फिल्म के हिस्से को शूट किया जाएगा. राजस्थान का शेड्यूल काफी अहम बताया जा रहा है. फिल्म के काफी हिस्से मुंबई में भी शूट किए जाएंगे.

बता दें कि मर्दानी फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी ईमानदार और प्रतिबद्ध पुलिस कॉप पर आधारित थी. इसमें रानी का किरदार बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करता है.

यह भी बताते चलें कि रानी मुखर्जी आख़िरी बार हिचकी में नजर आई थीं. हिचकी में रानी मुखर्जी ने एक ऐसे टीचर का किरदार निभाया था जो नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर Tourette syndrome से ग्रसित है. फिल्म में रानी मुखर्जी के काम की काफी सराहना हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement