Advertisement

कभी खारिज कर दी गई थीं रानी, लिखा- खुद को हर रोज साबित करना पड़ा

रानी ने कहा- एक महिला के तौर पर, मैं यह मानती हूं कि यह एक आसान सफर नहीं रहा. मुझे हर रोज खुद को साबित करना पड़ा है. बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को खुद को हर रोज साबित करना पड़ता है.

रानी मुखर्जी रानी मुखर्जी
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के 40वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म हिचकी रिलीज हो रही है. चार साल बाद रानी मुखर्जी की कोई फिल्म रिलीज हो रही है. अपने जन्मदिन पर एक ओपन लेटर लिखकर उन्होंने बताया कि कैसे एक महिला होने के नाते उन्हें भेदभावपूर्ण रूढ़िवादी सोच से संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड में अन्य महिला कलाकारों को भी ऐसी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

बताते चलें कि शुरुआती करियर में उनके कद और आवाज की वजह से उन्हें खारिज कर दिया था. एक फिल्म में तो आमिर खान को उनकी आवाज पसंद नहीं आई थी. कुछ कुछ होता है के बाद आमिर ने इस बात के लिए रानी मुखर्जी से माफी भी मांगी.

महिला प्रधान फिल्में जोखिम

रानी ने कहा- एक महिला के तौर पर, मैं यह मानती हूं कि यह एक आसान सफर नहीं रहा. मुझे हर रोज खुद को साबित करना पड़ा है. बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को खुद को हर रोज साबित करना पड़ता है. उन्होंने यह भी माना कि बॉलीवुड में एक महिला का करियर छोटी अवधि का होता है और एक शादीशुदा महिला की समानता मर जाती है. महिला प्रधान (मैं इस शब्द से नफरत करती हूं) फिल्में एक बड़ा जोखिम होती हैं.

Advertisement

10वीं में रानी को मिला था फिल्म का ऑफर, पिता ने ये कहकर ठुकराया

अभिनेत्रियों को अभिनय नहीं इन चीजों से किया जाता है जज

रानी ने यह भी बताया कि कैसे अभिनेत्रियों पर हमेशा सबकी नजरें होती हैं और उनके लुक, आवाज, नृत्य कौशल को लेकर जज किया जाता है खत में उन्होंने कहा कि वह अपने जन्मदिन पर इन बड़ी हिचकियों का जिक्र करना नहीं छोड़ सकतीं, जिसका सामना उन्हें और उनकी साथी अभिनेत्रियों को करना पड़ा है. रानी ने कहा, मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं काम करना और अपनी सभी खूबसूरत, दयालु, प्रतिभाशाली साथी अभिनेत्रियों के साथ रूढ़िवादी धारणाओं के खिलाफ लड़ना जारी रखूंगी और हमारे समाज और फिल्म उद्योग को आगे परिपक्व होते देखने की उम्मीद करती हूं.

कभी लड़कियों जैसी थी करण जौहर की आवाज, स्कूल में उड़ा था मजाक

उन्होंने माना फिल्म उद्योग में एक महिला के लिए पुरुष के साथ असमानता बड़े पैमाने पर होता है और यह साफ़ दिखाई भी देता है. हालांकि रानी ने इस बात को भी स्वीकार किया कि अब बदलाव हो रहा है. उन्होंने कहा, वह बेहतरी के लिए बदलाव होता देख सकती हैं और यह बात उन्हें खुशी से भर देती है. यह उनके सफर और करियर को सार्थक बना देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement