Advertisement

रंजीत हत्याकांड: 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोपी में सस्पेंड

अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने रंजीत बच्चन की हत्या को लेकर कहा कि रंजीत की हत्या योगी सरकार की नाकामी का नतीजा है. योगी सरकार बीजेपी और आरएसएस के अलावा किसी हिन्दू नेता के प्रति गंभीर नहीं है.

रंजीत बच्चन की हत्या (फाइल फोटो) रंजीत बच्चन की हत्या (फाइल फोटो)
नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

  • उत्तर प्रदेश में 4 महीने में दूसरे हिंदू नेता की हत्या
  • लखनऊ में हमलावरों ने रंजीत बच्चन की हत्या की

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले को लेकर जिन चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है.

Advertisement

लखनऊ के ज्वॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि रंजीत बच्चन की उस समय हत्या की गई, जब वो रविवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. बाइक सवार हमलावर शॉल ओढ़े हुए थे. उन्होंने पीछे से रंजीत बच्चन को रोका था और मोबाइल छीन लिया था. फिर हमलावर ने पिस्टल निकालकर उनको गोली मार दी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: अबु आजमी के बेटे ने कहा- उद्धव के साथ जाऊंगा अयोध्या, वह मंदिर बनाएंगे, मैं मस्जिद

पुलिस हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. मामले की जांच के लिए छह टीमें गठित की गई हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले चार महीनों के दौरान यह दूसरे हिंदू नेता की हत्या है. इससे पहले 18 अक्टूबर 2019 को हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: रंजीत बच्चन ने CAA विरोधियों को दी थी PAK जाने की सलाह, मर्डर से सनसनी

वहीं, अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने रंजीत बच्चन की हत्या को लेकर योगी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रंजीत बच्चन की हत्या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नाकामी का नतीजा है. योगी सरकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अलावा किसी हिन्दूवादी नेता के प्रति गंभीर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement