Advertisement

जानिए, कौन है दिल्ली के बिजनेसमैन की किडनैपिंग का मास्टरमाइंड

पटना एयरपोर्ट से अगवा किए गए दिल्ली के दो व्यापारी भाइयों को पुलिस ने लखीसराय जिले में स्थित जंगल से बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने दोनों भाईयों को रिहा करने की एवज में 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. बताया जा रहा है कि अपहरण का साजिशकर्ता बिहार के मुंगेर का मोस्ट वॉन्टेड क्रिमीनल रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डॉन है.

मोस्ट वॉन्टेड रंजीत डॉन और इनसेट में पीड़ित बिजनेसमैन मोस्ट वॉन्टेड रंजीत डॉन और इनसेट में पीड़ित बिजनेसमैन
मुकेश कुमार/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

पटना एयरपोर्ट से अगवा किए गए दिल्ली के दो व्यापारी भाइयों को पुलिस ने लखीसराय जिले में स्थित जंगल से बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने दोनों भाईयों को रिहा करने की एवज में 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. बताया जा रहा है कि अपहरण का साजिशकर्ता बिहार के मुंगेर का मोस्ट वॉन्टेड क्रिमीनल रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डॉन है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार से फरार होने के बाद रंजीत डॉन ने दिल्ली के संगम विहार में अपना ठिकाना बनाया था. वह मार्बल के बिजनेस की आड़ में दिल्ली और हरियाणा के बड़े ठेकेदारों की रेकी करता था. इसके बाद फिल्मी अंदाज में बिहार में ठेका दिलवाने के नाम पर उन्हें वहां बुलाता. किडनैप करके उनके परिवार से मोटी रकम वसूल करता था.

बताया जा रहा है कि रंजीत पर दिल्ली में रेप का मुकदमा भी दर्ज है. वह इस मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल रंजीत और उसके गैंग के लोग फरार हैं. उनकी तलाश दिल्ली और बिहार में की जा रही है. दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की स्पेशल टीम उसकी तलाश में कई राज्यों में दबिश दे रही है. संगम विहार में भी कई बार छापेमारी की गई है.

बताते चलें कि सुरेश और कपिल के पिता बाबूलाल शर्मा दिल्ली के एक बड़े मार्बल व्यवसायी हैं. उनका कारोबार दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक फैला हुआ है. अपने दोनों बेटों के अपहरण की खबर सुनते ही शनिवार को बाबूलाल शर्मा पटना पहुंच गए थे. उन्होंने एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में बेटों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

बाबूलाल शर्मा ने बताया कि उनके दोनों बेटों को फ्लाइट का टिकट देकर पटना बुलाया गया था. कुछ लोगों ने ठेकेदारी दिलवाने के लिए बुलाया था. पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही गाड़ी आई और दोनों को किडनैप कर लिया गया. उनके बेटे ने फोन पर रोते हुए बताया की पापा हमें किडनैप कर लिया गया है. चार करोड़ रुपये फिरौती मांग रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement