Advertisement

यंगस्टर्स को राहुल द्रविड़ का सुझाव, रणजी में बढ़िया खेलो तभी मिलेगा IPL का टिकट

राजस्थान रॉयल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा है कि आईपीएल में खेलने की चाह रखने वाले युवा क्रिकेटरों को रणजी ट्रॉफी को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने से खिलाडि़यों को आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है.

राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो) राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 05 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा है कि आईपीएल में खेलने की चाह रखने वाले युवा क्रिकेटरों को रणजी ट्रॉफी को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने से खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है. आईपीएल से नाम वापस ले सकती है ये टीम

द्रविड़ ने कहा, 'जब हम खिलाड़ियों को चुनते हैं तो रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर काफी गौर करते हैं. निश्चित तौर पर हम टी20 के लिये खास स्किल पर भी नजर रखते हैं लेकिन हम खिलाड़ी का जुनून भी देखना चाहते हैं. हम देखना चाहते हैं कि लगातार कौन खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है. कौन सा खिलाड़ी दबाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.' उन्होंने कहा, 'मेरी युवा खिलाड़ियों को सलाह है कि वे रणजी ट्रॉफी को बहुत गंभीरता से लें क्योंकि घरेलू क्रिकेटर में लगातार सफलता न मिलने आपके आईपीएल में भी सफल होने की संभावनाएं काफी कम हैं.' ये है आईपीएल का सबसे महंगा क्रिकेटर

Advertisement

टेस्ट में बनो बेस्ट
42 वर्षीय द्रविड़ ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन का बचाव किया लेकिन कहा कि उसे टेस्ट फॉर्मेट में कुछ विभागों में सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया भारत से बेहतर टीम है और इसे स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया बेहतर टीम है. सिर्फ इस मैच में नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया ने शुरू से बेहतर क्रिकेट खेली. इसलिए सबक लेना होगा.

मिस्टर भरोसेमंद ने कहा, 'यह भारतीय टीम युवा है और इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी अगले वर्ल्ड कप में खेलेंगे इसलिए काफी संभावनाएं हैं और मैं उत्साहित हूं, लेकिन हां, टेस्ट क्रिकेट में कुछ विभाग हैं जिन पर काम करने की जरूरत है.'

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement