Advertisement

रणजी ट्रॉफीः फाइनल मैच के पहले दिन गिरे 14 विकेट

वानेखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी (2014-15) के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रनों पर सिमट जाने के बाद तमिलनाडु ने पहले दिन रविवार का खेल खत्म होने तक कर्नाटक के भी 45 रनों पर चार विकेट झटक लिए हैं. मौजूदा चैम्पियन कर्नाटक की ओर से करुण नायर 9 जबकि अभिमन्यु मिथुन 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

विनय कुमार विनय कुमार
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

वानेखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी (2014-15) के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रनों पर सिमट जाने के बाद तमिलनाडु ने पहले दिन रविवार का खेल खत्म होने तक कर्नाटक के भी 45 रनों पर चार विकेट झटक लिए हैं. मौजूदा चैम्पियन कर्नाटक की ओर से करुण नायर 9 जबकि अभिमन्यु मिथुन 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

इससे पूर्व टॉस कर्नाटक ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्तान विनय कुमार (34/5) और मिथुन (54/3) की शानदार गेंदबाजी के सामने कर्नाटक का यह फैसला सही भी साबित होता दिखा जब तमिलनाडु के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए.

Advertisement

तमिलनाडु के कप्तान और सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने 137 गेंदों में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया. बाबा इंद्रजीत ने 27 रन बनाए. तमिलनाडु को पहली पारी में छोटे स्कोर पर समेटने के बाद बड़ी बढ़त हासिल करने के मंसूबे से बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम की शुरुआत भी हालांकि अच्छी नहीं रही और 16 रनों के योग पर उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.

सबसे पहले रविकुमार समर्थ (14) और फिर शिशिर भवाने (0) आउट हुए. इसके बाद रॉबिन उथप्पा भी बिना खाता खोले चलते बने. मनीष पांडे छह रन बनाकर आउट हुए. तमिलनाडु की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी अभी तक तीन विकेट हासिल कर चुके हैं. प्रशांत परमेश्वरन को एक सफलता मिली है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement