Advertisement

मैच में झड़प; गंभीर बोले- शाम को मिल तुझे मारूंगा, तिवारी ने कहा- अभी चल बाहर

रणजी मैच के दौरान दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी के बीच तीखी झड़प हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि गंभीर ने तिवारी से कहा, शाम को मिल तुझे मारूंगा.

विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

रणजी मैच के दौरान दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी के बीच तीखी झड़प हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि गंभीर ने तिवारी से कहा, शाम को मिल तुझे मारूंगा. जवाब में तिवारी बोले- शाम क्या अभी बाहर चल. घटना फिरोजशाह कोटला मैदान की है. मैच रैफरी ने जुर्माने के तौर पर गंभीर की आधी मैच फीस काट ली.

Advertisement

श्रीनाथ बीच में आए तो गंभीर ने मारा धक्का
हालात ऐसे हो गए थे कि अंपायर के. श्रीनाथ को बीच बचाव करना पड़ा. गंभीर बंगाल के कप्तान तिवारी को मारने दौड़े और वह भी आक्रामक मुद्रा में उनकी तरफ बढ़े. गंभीर ने अंपायर श्रीनाथ को भी धक्का दे दिया जो बीच बचाव की कोशिश कर रहे थे. क्रिकेट में अंपायर को छूना बड़ा अपराध होता है, जिससे प्रतिबंध भी लग सकता है.

इस बात पर हुई लड़ाई
घटना आठवें ओवर की है, जब पार्थसारथी भट्टाचार्य को मनन शर्मा ने आउट किया था. तिवारी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने गेंदबाज को रोका और ड्रेसिंग रूम से हेलमेट लाने का इशारा किया. दिल्ली के खिलाडि़यों को लगा कि वह जान बूझकर समय खराब कर रहे हैं. मनन और उनके बीच बहस हुई. अचानक पहली स्लिप में खड़े गंभीर आ गए और तिवारी को गालियां देने लगे. तिवारी ने भी उसी भाषा में जवाब दिया और बहस झड़प में तब्दील हो गई.

Advertisement

गंभीर सीनियर, पर सीमाएं लांघेंगे तो बर्दाश्त नहीं
तिवारी ने कहा कि गंभीर सीनियर प्लेयर हैं, लेकिन सीमाएं लाघेंगे तो जाहिर सी बात है कि मुझे अच्छा नहीं लगेगा. मैंने कुछ नहीं किया. जो कुछ हुआ वीडियो में दर्ज है.

गंभीर बोले- तिवारी ने की बहस
गौतम गंभीर ने रणजी मैच के दौरान मनोज तिवारी से हुई झड़प पर सफाई दी है. कहा है कि ये खबरें झूठी हैं कि उन्होंने अंपायर को धक्का मारा. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. गंभीर ने कहा- मेरी टीम ने मनोज को वक्त बर्बाद न कर खेलने को कहा, लेकिन मनोज टीम के साथ बहस करने लगे.

तिवारी बोले- गंभीर झूठ बोल रहे हैं
मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि गंभीर एक के बाद एक झूठ बोले जा रहे हैं. मैं कीचड़ नहीं उछालना चाहता. एक बार मैच खत्म हो जाए, उसके बाद सच बताऊंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement