Advertisement

सिंह इज किंग में अक्षय की जगह नहीं लेंगे रणवीर, कपिल देव बनने की तैयारी

रणवीर सिंह नहीं लेंगे अक्षय की जगह, सिंह इज किंग में शेर सिंह के कैरेक्टर के लिए लिया जा रहा था नाम

रणवीर सिंह और अक्षय कुमार रणवीर सिंह और अक्षय कुमार
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

काफी समय से चर्चा थी कि रणवीर सिंह सिंह इज किंग के सीक्वल में अक्षय कुमार की जगह लेने वाले हैं. मगर अब रणवीर के प्रवक्ता ने इस तरह की चर्चाओं को अफवाह करार दिया है.

रणवीर के प्रवक्ता का कहना है कि रणवीर फिलहाल पद्मावती के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसके अलावा वह जोया अख्तर की गुली बॉय, रोहित शेट्टी की अगली फिल्म और कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगे. यदि वह और किसी फिल्म का हिस्सा बनते हैं, तो उसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.

Advertisement

रणवीर सिंह बनेंगे कपिल देव, 1983 वर्ल्ड कप पर बन रही है फिल्म 

बता दें कि पद्मावती में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा गुली बॉय में रणवीर आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे.

रणबीर कपूर ने ये क्या कह दिया रणवीर सिंह के बारे में!

वहीं कबीर खान की 83 भारत की पहली विश्व कप जीत पर आधारित होगी. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह कपिल देव का रोल करेंगे.

जहां तक अक्षय कुमार को रिप्लेस करने की बात है, तो साल 2008 में आई फिल्म सिंह इज किंग के सीक्वल की काफी समय से चर्चा है. कहा जा रहा था कि इसके सीक्वल में रणवीर सिंह अक्षय कुमार वाला हैप्पी सिंह का किरदार करने वाले हैं, जिसका नाम सीक्वल में शेर सिंह रखा गया है.

Advertisement

बता दें कि सिंह इज किंग के डायरेक्टर अनीस बज्मी इसके सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे. उनका कहना है कि सिंह इज किंग एक कल्ट फिल्म है. इसकी स्क्रिप्ट और अक्षय कुमार की एक्टिंग की वजह से इसे दर्शकों का काफी प्यार मिला. मुझे उम्मीद है कि इसके सीक्वल में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

क्या रणवीर ने दीपिका से कर ली सगाई? इस फोटो से उड़ रही है अफवाह

रणवीर और अक्षय के इस रोल को करने को लेकर अनीस का कहना है कि अक्षय इस रोल के साथ पूरा इंसाफ कर सकते हैं, लेकिन रणवीर भी अच्छे कलाकार हैं, इसलिए वह भी हैप्पी सिंह के किरदार में ढल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement