Advertisement

आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे रणवीर सिंह, ये होगा प्रोजेक्ट

खबर है कि आमिर खान और रणवीर सिंह एक एड फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं. कमर्शियल के कमाल के कंटेट की वजह से ही दोनों एक्टर्स ने इसे करने की हामी भरी.

रणवीर सिंह और आमिर खान रणवीर सिंह और आमिर खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और बेहतरीन एक्टरों में शामिल रणवीर सिंह के फैंस को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि ये दोनों एक्टर्स एक एड फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं.

सूत्रों की मानें तो कमर्शियल एड के लिए ये दोनों एक्टर 2 महीने बाद शूटिंग शुरू करेंगे. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान और रणवीर सिंह की ये एड फिल्म बेहद मजेदार होगी. कमर्शियल के कमाल के कंटेट की वजह से ही दोनों एक्टर्स ने इसे करने की हामी भरी.

Advertisement

शाहिद संग कोल्ड वॉर पर बोले रणवीर- पहले एग्रेसिव था, कमेंट पर दुख

पहली बार होगा जब ये दोनों टैलेंटेड एक्टर्स साथ में आएंगे. फैंस भी इन्हें साथ में देखने के लिए लिए बहुत एक्साइटेड हैं. कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि आमिर खान ने राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म में एक खास किरदार के लिए रणवीर का नाम मेकर्स को सुझाया था. लेकिन बाद में आमिर ने ही इस प्रोजेक्ट से हाथ पीछे खींच लिए. लेकिन फिल्म नहीं तो कमर्शियल ही सही, कम से कम दर्शकों को इन्हें साथ देखने को मौका तो मिलेगा.

रणवीर सिंह के आलिया भट्ट के साथ ट्रैवल वेबासाइट वाले एड भी काफी पॉपुलर हुए. दोनों की जोड़ी को फैंस ने सराहा. वहीं टीवी पर आने वाले आमिर खान के एड भी सबसे यूनीक होते हैं और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहते हैं. आमिर खान फिल्मों की तरह एड में भी परफेक्शन के साथ काम करते हैं.

Advertisement

'खिलजी' रणवीर का गंगनम स्टाइल डांस, वायरल हुआ Video

दोनों एक्टर्स के फिल्मों की बात की जाए तो आमिर खान इन दिनों ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं रणवीर सिंह पद्मावत की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. साथ ही वो जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की शूटिंग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement