Advertisement

रणवीर बने हर बड़े फिल्म मेकर की चाहत, क्या हैं अगले सुपर स्टार?

रणवीर सिंह को जिसने भी बैंड बाजा बरात में देखा, उसने यही कहा कि क्या ये लड़का चलेगा? और अब सब कहते हैं रणवीर की एनर्जी का जवाब नहीं...

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

रणवीर सिंह को जब चोपड़ा कैंप ने बैंड बाजा बरात में लॉन्च किया था, तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि कभी बड़े फिल्म मेकर्स उनको साइन करेंगे. वजह थी एक तो उनकी गली के लड़के वाली एक्ट‍िंग और दूसरा- रणबीर कपूर का भी उसी दौरान इंडस्ट्री में आना.

कहा यही जा रहा था कि रेस में रणबीर कपूर आगे निकल जाएंगे क्योंकि वह इंडस्ट्री से जुड़े हैं और उनके नाम के पीछे कपूर लगा है. लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में रणवीर सिंह ज्यादा दमदार खिलाड़ी साबित हुए. यही नहीं, माना जाने लगा है कि वह आने वाले वक्त में शाहरुख और सलमान खान की जगह भी ले सकते हैं.

Advertisement

हेमा मालिनी की बेटी को रणवीर ने दिया था धोखा

आदित्य के ऑफिस में पोस्टर

बताया जाता है कि यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा के ऑफिस में तीन ही पोस्टर लगे हैं - सलमान खान, शाहरूख खान और रणवीर सिंह. अब इसे आप किसी स्टार की वैल्यू ही कहेंगे कि सलमान खान और शाहरुख खान के बाद उसका नंबर आए.

इसकी वजह आदित्य चोपड़ा ने एक दिलचस्प जवाब से बताई कि जब रणवीर उनके बैनर को अच्छी कमाई करवाते हैं तो ऑफिस में उनका पोस्टर लगना ही चाहिए.

PHOTOS: बर्थडे पर रणवीर ने खरीदी नई कार, दीपिका को लेकर गए लॉन्ग ड्राइव पर

शाहरुख के फ्रेम में फिट रणवीर

आदित्य चोपड़ा एक समय पर शाहरुख खान के साथ ही फिल्में बनाते थे. उनके साथ उन्होंने तीन हिट फिल्में बनाईं- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी. लेकिन दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के मॉडर्न वर्जन यानी बेफि‍क्रे में उन्होंने रणवीर सिंह को लिया. इसका मतलब साफ है कि उनके दिमाग में रणवीर कहीं न कहीं शाहरुख वाले फ्रेम में फिट हो चुके हैं.

Advertisement

बॉलीवुड के बाजीराव की प्रॉपर्टी के बारे में जानेंगे तो चौंका जाएंगे...

सलमान खान की जगह आए बाजीराव

ग्रैंड फिल्में बनाने के लिए मशहूर संजय लीला भंसाली भी रणवीर सिंह के फैन हैं. वह शाहरुख के साथ देवदास, सलमान के साथ हम दिल दे चुके सनम और रितिक के साथ गुजारिश बना चुके हैं. लेकिन उनकी पिछली लगातार 3 फिल्मों में रणवीर सिंह ही छाए हुए हैं. जाहिर है कि वह भी हर तरीके से रणवीर को कलाकार के तौर पर परख चुके हैं.

सिंधी परिवार से हैं रणवीर सिंह, इस वजह से हटाया अपना SURNAME

रणबीर की जगह किया खुद को साबित

दो दिल धड़कने दो पहले रणबीर कपूर को ऑफर की गई थी और उनकी बहन का किरदार करीना कपूर को ऑफर हुआ था. ऐसे में अमीर लड़के की रणवीर की शानदार परफॉर्मेंस सभी को और हैरान कर गई. वैसे दीपिका की लाइफ में भी रणवीर ने आसानी से रणबीर को रिप्लेस कर दिया. वह दीपिका का इतना ख्याल रखते हैं कि 'मस्तानी' भी शायद अब अपने पहले वले ब्रेकअप से खुश होंगी.

बड़े डायरेक्टर हैं इंतजार में

आधिकारिक तौर पर ना सही लेकिन ये लगभग तय हो चुका है कि धूम 4 में पुलिस की भूमिका रणवीर सिंह निभाएंगे. वह फिल्म में अभिषेक बच्चन की जगह लेंगे. वहीं खलनायक रिटर्न्स के रीमेक के लिए वह रणबीर कपूर और शाहिद कपूर कड़ी टक्कर चल रही है. वहीं कबीर खान और रोहित शेट्टी जैसे डायरेक्टर भी उनके साथ काम करने को बेचैन हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement