बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही वह अपनी लेटेस्ट फोटोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल में उनकी एक फोटो उनके एक फैन ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसकी वजह से रणवीर को खूब ट्रोल यिका जा रहा है.
फैन ने शेयर की रणवीर की फोटो, VIRALरणवीर की एक फैन ने उनकी पुरानी तस्वीर निकालकर बड़े ही मजेदार अदांज में उसे ट्विटर पर शेयर कर दिया है. उनकी इस तस्वीर में
दीपिका कहीं भी नहीं थी लेकिन उन्होंने उस फोटो पर लिखा है कि लगता है कि दीपिका के कान फिल्म फेस्टिवल 2017 में जाने से रणवीर
को कपड़ों की तंगी हो गई हैं और उनकी इस हालत पर दीपिका भी उन्हें अपने कपड़े नहीं दे पा रही हैं.
रणबीर की आग में सुलग रही हैं दीपिका-कटरीना, रणवीर सुलझाने में लगे झगड़ा पहले भी रणवीर अपने लुक्स से छाए थे सोशल मीडिया परइससे पहले भी रणवीर की एक ड्रेस ने पुलिस वालों तक को ये यकीन दिला दिया था की उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका के घर चोरी की
है. इसी तरह रणवीर हमेशा से ही अपने डिजाइनर कपड़ों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं.
फिर साथ दिखे रणवीर-दीपिका, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल
कुछ इस तरह रणवीर पर बना TWEET हुआ वायरलरणवीर के नाम से ये ट्वीट इतना वाइरल हुआ कि बाकी की जनता भी इस तस्वीर पर नई-नई कहानियां बनाने लगी. कुछ ने लिखा कि दीपिका की ड्रेस नहीं मिल रही और दीपिका के ऊपर कहानियां खत्म हो गई तो लोग उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बेफिक्रे' पर मजाक बनाना शुरू कर दिया और लिखा After watching Befikre.
देखें TWEET-
वैसे रणवीर इस मामले में हमेशा ही कूल रहे हैं. रणवीर से उनका फैन्स का कनेक्शन हमेशा ही खास रहा है और इस छोटे मोटे
मजाक को रणवीर भी एन्जॅाय करना पसंद करते हैं.