सोशल मीडिया पर दीपिका की फोटो पर रणवीर ऐसे फरमाते हैं इश्क

रणवीर सिंह अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूकते और सोशल मीडिया पर दीपिका की फोटो पर कमेंट करने से भी पीछे नहीं हटते. 

Advertisement
दीपिका और रणवीर दीपिका और रणवीर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रोमांस की चर्चा लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. इस साल नवंबर में दोनों कलाकारों के शादी करने की चर्चा भी जोरों पर है. इसके अलावा दोनों कलाकार खास मौकों पर एक साथ नजर आते हैं. रणवीर सिंह अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूकते और सोशल मीडिया पर दीपिका की फोटो पर कमेंट करने से भी पीछे नहीं हटते. हाल ही में दीपिका की एक इंस्टाग्राम फोटो पर इसका उदाहरण देखने को मिला.

Advertisement

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो लगाई है और लिखा मार्क जेकोब्स ने एक बार कहा था कि जो हमें पसंद है चलो उसे करें, और उसे बहुत ज्यादा करें. इस पर कई सारे कमेंट के बीच एक कमेंट रणवीर सिंह का भी आया. रणवीर ने दीपिका की फोटो पर लिखा मार्क सही कहते हैं, हमें बहुत ज्यादा करने की जरूरत है. 

दीपिका की एक दूसरी फोटो पर रणवीर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ''मेरी तरफ ऐसे मत देखो.'' दोनों के रिलेशनशिप की बात करें तो पिछले पांच साल से कथित तौर पर दोनों रिलेशनशिप में हैं. 

जैसे-जैसे समय बीत रहा है रणवीर और दीपिका की शादी की खबरें तेज हो रही हैं. करीबी सूत्रों से ये पहले भी पता चल चुका है कि दोनों देश से बाहर जाकर शादी करने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement

दीपिका संग शादी से पहले रणवीर सिंह ने प्लान की बैचलर पार्टी

शादी की तारीख 10 नवंबर मानी जा रही है. दोनों परिवारवालों और करीबियों की उपस्थिति में स्विट्जरलैंड या इटली जाकर शादी रचा सकते हैं. फिल्मों की बात करें तो रणबीर फिलहाल हैदराबाद में हैं और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सिम्बा की शूटिंग में बिजी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement